3.2 C
Munich
Friday, January 3, 2025

अपनी आवाज का जादू बिखेरने अल्ताफ राजा आ रहे हैं लखीमपुर खीरी, इस दिन होगा प्रोग्राम

Must read


Lakhimpur Kheri: 90 के दशक के मशहूर गायक अल्ताफ राजा को उनके हिट गाने ‘तुम तो ठहरे परदेसी’ के लिए जाना जाता है. यह आइकॉनिक गाना आज भी बेहद लोकप्रिय है. 28 अक्टूबर को लखीमपुर के रामलीला मैदान में आयोजित संगीत सम्मेलन में अल्ताफ राजा अपनी प्रस्तुति देंगे. मनोरंजन की दुनिया में स्टार बनने में कई लोगों को सालों लग जाते हैं लेकिन कुछ कलाकार जल्दी ही स्टारडम हासिल कर लेते हैं. ऐसे ही एक कलाकार हैं अल्ताफ राजा, जो एक समय पर दर्शकों के दिलों पर राज करते थे, लेकिन अब वे थोड़े समय से दर्शकों की नजरों से ओझल हैं.

दिलों पर करते थे राज
अल्ताफ राजा की लोकप्रियता 90 के दशक में पूरे देश में चरम पर थी. एक समय था जब दिन रात केवल उनके ही गाने बजते थे, लोग उनकी आवाज के दीवाने थे. उनके गाने बसों और कारों में अक्सर बजते रहते थे और श्रोताओं को बेहद पसंद आते थे. उनका 1990 में रिलीज हुआ एल्बम ‘तुम तो ठहरे परदेसी’ ने लोगों के बीच धूम मचा दी थी. यह गाना आज भी लोग बेहद पसंद करते हैं और अक्सर गुनगुनाते हैं.

एक बार फिर गूंजेगी आवाज
लखीमपुर का ऐतिहासिक दशहरा मेला इस वर्ष भी पारंपरिक रूप से नगर पालिका द्वारा आयोजित किया जा रहा है. 28 अक्टूबर को लखीमपुर रामलीला में संगीत सम्मेलन का आयोजन होना है, जिसमें अपनी आवाज का जलवा बिखरने के लिए पहुंच रहे हैं अल्ताफ राजा. इस दिन बहुत से सांस्कृतिक कार्यक्रमों और प्रदर्शनी का आयोजन नगर पालिका द्वारा किया जाता है.
अल्ताफ़ राजा ने साल 1997 में आई अपनी पहली एल्बम ‘तुम तो ठहरे परदेसी’ से पहचान बनाई थी. अल्ताफ़ राजा ने ‘दिल लगाना’, ‘झोलू राम’, ‘तुमसे कितना’ जैसे कई गाने गाए थे. उनकी आवाज के लोग आज भी दीवाने हैं. इसी वजह से लखीमपुर रामलीला मैदान पर उन्हें सुनने के लिए 28 अक्टूबर को दूर-दराज से लोग आ रहे हैं.

FIRST PUBLISHED : October 22, 2024, 14:58 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article