3.8 C
Munich
Wednesday, March 5, 2025

इस मंदिर में लगता है भूत-प्रेत का दरबार, एंट्री करते ही चीखने लगता है बुरा साया

Must read


Agency:News18 Uttar Pradesh

Last Updated:

Lakhimpur balaji temple : हर मंगलवार को यहां भक्तों की काफी भीड़ उमड़ती है. मंदिर के प्रांगण में जगह कम होने के बावजूद भी भक्तों का ताता लगा रहता है. ये मंदिर अपनी चमत्कारिक शक्तियों के लिए जाना जाता है.

X

प्राचीन हनुमान मंदिर

हाइलाइट्स

  • लखीमपुर में बालाजी हनुमान जी का प्रसिद्ध मंदिर.
  • मंगलवार को मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है.
  • मंदिर में प्रवेश करते ही भूत-प्रेत चीखने लगते हैं.

लखीमपुर. यूपी के लखीमपुर जिले में कई प्राचीन मंदिर हैं जिनमें से कई की मान्यता खूब चर्चित है. ऐसा ही एक मंदिर बेहजम ब्लांक के लखनापुर गांव में है. इस मंदिर पर आने से बिगड़े हुए सारे काम बन जाते हैं. जो लोग मनोकामना मांगते हैं वो पूर्ण हो जाती है. ये मंदिर करीब 20 वर्ष पुराना है. इसकी स्थापना के समय मेहंदीपुर बालाजी के मंदिर से ज्योति आई थी, जो आज भी प्रज्वलित है.

श्री बालाजी हनुमान जी के मंदिर में लोग दूर-दूर से आते हैं. हर मंगलवार के साथ हनुमान जन्मोत्सव के अलावा अन्य दिनों में भी यहां भक्तों की काफी भीड़ देखने को मिलती है. जेष्ठ माह में काफी दूर से लोग बालाजी के मंदिर पर आते हैं और जो भी मनोकामना मांगते हैं, पूर्ण हो जाती है.

इस मंदिर के प्रांगण में जगह कम होने के बावजूद भी भक्तों का ताता लगा रहता है. मंदिर के पुजारी कौशल किशोर मिश्रा कहते हैं कि मंगलवार और शनिवार को यहां भक्तों की काफी भीड़ उमड़ती है. भक्तगण बालाजी को लड्डू का भोग लगाते हैं और अपनी मनोकामना मांगते हैं. सुंदरकांड का पाठ भी करते हैं.

मंदिर नहीं वरदान

मंदिर के पुजारी के अनुसार, जिन व्यक्तियों पर बुरी आत्माओं या भूत-प्रेत का वास होता है, वे यहां मंदिर में प्रवेश करते ही चिखने-चिल्लाने लगते हैं. बुरी आत्मा उसी वक्त व्यक्ति को छोड़कर शरीर से बाहर निकल जाती है. श्रद्धालु अभिषेक पांडे कहते हैं कि भूत प्रेत बांधा से पीड़ित लोगों के लिए ये मंदिर वरदान साबित हो रहा है. भूत प्रेत बांधा से पीड़ितों को जल भी पिलाया जाता है.

homeajab-gajab

इस मंदिर में लगता है भूत-प्रेत का दरबार, एंट्री करते ही चीख उठता है बुरा साया



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article