Last Updated:
Kuldeep yadav Practicing: कुलदीप यादव ने नेट्स में ट्रेनिंग शुरू कर दी है. कुलदीप को पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम में शामिल नहीं किया गया है.
नई दिल्ली. टीम इंडिया के बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव नेट्स में फिर से ट्रेनिंग कर रहे हैं. वह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी से पहले नेशनल टीम में वापसी की तैयारी कर रहे हैं. कुलदीप को न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट के दौरान ग्रोइन में चोट लग गई थी, जिसके बाद से वे खेल से बाहर थे. अब उन्होंने सोशल मीडिया पर नेट्स में गेंदबाजी करते हुए एक वीडियो साझा किया है. उन्होंने इस पोस्ट को कैप्शन दिया है, “लॉक्ड इन”.
कुलदीप को पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम में शामिल नहीं किया गया है. पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, बाएं हाथ के कलाई स्पिनर जल्द ही फिटनेस टेस्ट और मैच सिमुलेशन से गुजरेंगे, जहां उन्हें आगामी 50 ओवर के मैचों और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए तैयार होने का टेस्ट देना होगा. भारत अपनी व्हाइट-बॉल सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ करेगा. जिसमें पहला टी20 मैच ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा.
New Delhi,New Delhi,Delhi
January 16, 2025, 15:12 IST
कुलदीप यादव ने शुरू की प्रैक्टिस, इंस्टा पर शेयर किया वीडियो