15.8 C
Munich
Saturday, July 27, 2024

IPL 2024: सनराइजर्स के लिए हमदर्दी! पर कमिंस की हार का कोई गम नहीं… गंभीर ने लिया बदला तो फैंस खुश

Must read


नई दिल्ली. कोलकाता नाइटराइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर आईपीएल जीत लिया. केकेआर की इस जीत ने पैट कमिंस के छह महीने के भीतर भारत में दूसरा खिताब जीतने का सपना भी तोड़ दिया. कप्तान पैट कमिंस ने पिछले साल 19 नवंबर को भारत को हराकर अपनी ऑस्ट्रेलियन टीम को वर्ल्ड चैंपियन बनाया था. ऑस्ट्रेलिया ने कमिंस की ही कप्तानी में भारत को हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीती थी. शायद इसी कारण आईपीएल फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद की हार को पैट कमिंस की हार के तौर पर भी देखा जा रहा है. कई क्रिकेट फैंस को सनराइजर्स से तो हमदर्दी है, लेकिन वे पैट कमिंस की हार से खुश हैं.

अगर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आईपीएल जीत लेती तो पैट कमिंस कई रिकॉर्ड बनाते. इनमें से एक बतौर कप्तान वर्ल्ड कप और आईपीएल दोनों जीतना होता. अभी सिर्फ एमएस धोनी ही ऐसे कप्तान हैं, जिन्होंने अपनी टीम को वर्ल्ड कप और आईपीएल ट्रॉफी दोनों ही जिताई हैं.

IPL 2024 Highlights: KKR चैंपियन, सबसे छोटा फाइनल, बड़ी जीत, ज्यादा शतक-छक्के, बड़े स्कोर… दर्जनों रिकॉर्ड टूटे

दिलचस्प बात यह है कि कई फैंस केकेआर की जीत का श्रेय उसके खिलाडियों या कप्तान से ज्यादा मेंटोर गौतम गंभीर को दे रहे हैं. इसकी एक वजह यह भी है कि गौतम गंभीर भारतीय टीम का कोच बनने की रेस में सबसे आगे हैं वे राहुल द्रविड़ के बाद यह जिम्मेदारी संभाल सकते हैं. गंभीर के कई प्रशंसक इसी केकेआर की जीत को भारतीय टीम की जीत से जोड़कर सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं कि पैट कमिंस से बदला ले लिया गया है. कहा जा रहा है कि जो काम बतौर कप्तान रोहित शर्मा नहीं कर पाए, वह गंभीर (मेंटोर) ने कर दिया है.

गंभीर को क्यों मिल रहा ज्यादा क्रेडिट
कोलकाता नाइटराइडर्स ने तीसरी बार आईपीएल जीता है. इन तीनों ही जीत में गौतम गंभीर का अहम रोल रहा है. केकेआर ने पहली बार 2012 और दूसरी बार 2014 में आईपीएल जीता था. दोनों ही बार गंभीर कप्तान थे. अब जब केकेआर ने तीसरी बार खिताब जीता है तो गंभीर टीम के मेंटोर हैं. मेंटोर इसी सीजन में केकेआर से जुड़े थे.

गंभीर की कप्तानी में नहीं हारा भारत
गौतम गंभीर ने भले ही भारतीय टीम की ज्यादा मैचों में कप्तानी नहीं की है, लेकिन उनका रिकॉर्ड लाजवाब है. उन्होंने 6 वनडे मैचों में भारत की कप्तानी की और सभी में जीत दिलाई. आईपीएल में भी उनका रिकॉर्ड शानदार हैं. वे एमएस धोनी और रोहित शर्मा के बाद सबसे अधिक आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाले कप्तान हैं.

IPL final 2024: केकेआर की जीत का किस्मत कनेक्शन, श्रेयस अय्यर ने किसे दिया श्रेय, SRH को क्यों कहा शुक्रिया!

वर्ल्ड कप फाइनल में भी गौतम गंभीर का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. उन्होंने भारत की ओर से 2 वर्ल्ड कप फाइनल खेले. पहला टी20 वर्ल्ड कप 2007 और दूसरा 2011 में वनडे वर्ल्ड कप में. गंभीर इन दोनों ही मैचों में भारत की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे.

Tags: Gautam gambhir, IPL 2024, Kolkata Knight Riders, Pat cummins



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article