जाह्नवी कपूर की बहन और श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर का एक वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है. इस वीडियो में खुशी के लाजवाब डांस मूव्स दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में खुशी कोरियोग्राफर नंदिका द्विवेदी के साथ केंड्रिक लैमर और SZA के पॉपुलर गाने ऑल द स्टार्स पर डांस कर रही हैं. खुशी को पहली बार बेहिचक नाचते हुए देखा जा रहा है. खुशी के इन स्टेरप्स को देख आप भी हैरान हो जाएंगे. खुशी ने लिखा,सोचा नहीं था कि मैं कभी रील ट्रेंड करूंगी, हेहे बस मजे के लिए. खुशी का यह वीडियो वायरल हो रहा है.
पहली बार इतना खतरनाक नाची खुशी कपूर, डांसिंग स्किल्स देख हिल जाएंगे आप, वीडियो वायरल