Last Updated:
Kasganj News: कासगंज जिले के श्यामपुर जलीलपुर गांव में तेरहवीं की दावत के बाद 104 लोग फूड पॉइजनिंग से बीमार हो गए. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कैंप लगाकर इलाज किया. अब सभी की हालत में सुधार है.
Kasganj News: तेरहवीं का खाना खाने से 104 लोग बीमार
हाइलाइट्स
- कासगंज में तेरहवीं भोज के बाद 104 लोग बीमार हुए.
- स्वास्थ्य विभाग ने कैंप लगाकर इलाज किया.
- सभी बीमार लोग अब खतरे से बाहर हैं.
कासगंज. उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में तेरहवीं की दावत खाने के बाद दर्जनों लोग बीमार हो गए. एक साथ इतनी बड़ी संख्या में लोगों के बीमार होने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. बीमार लोगों में बुजुर्ग, बच्चे, महिलाएं और युवा शामिल हैं. घटना की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कैंप लगाकर बीमार लोगों का इलाज किया. अब सभी की हालत में सुधार बताया जा रहा है.
दोपहर बाद जब स्वास्थ्य विभाग को एक साथ इतने लोगों के बीमार होने की जानकारी मिली, तो विभाग की टीम गांव में पहुंची और स्वास्थ्य कैंप लगाया. इस कैंप में गांव के 104 लोगों को दवा दी गई, जिनमें 50 पुरुष, 32 महिलाएं और 22 बच्चे शामिल थे. कैंप में 33 उल्टी के मरीज, 41 दस्त के मरीज, 21 पेट दर्द के मरीज और 9 बुखार के मरीज थे. बताया जा रहा है कि फूड पॉइजनिंग का शिकार हुए सभी लोग अब खतरे से बाहर हैं.


Principal Correspondent, Lucknow
Principal Correspondent, Lucknow