नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में संघर्ष कर रही है. दूसरी ओर भारत में एक ऐसे बैटर ने बिना आउट सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड बना दिया है, जो टीम इंडिया से लगातार इग्नोर चल रहा है. यह बैटर कोई और नहीं, करुण नायर हैं, जो टेस्ट मैचों में तिहरा शतक लगा चुके हैं. करुण नायर इन दिनों घरेलू क्रिकेट में विदर्भ की कप्तानी कर रहे हैं. उन्होंने शुक्रवार को विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के खिलाफ शतक लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई.
करुण नायर ने विजय हजारे ट्रॉफी में पिछली 5 पारियों में 4 शतक बनाए हैं. वे उत्तर प्रदेश के खिलाफ 101 गेंद में 112 रन बनाकर आउट हुए. यह पिछली पांच पारियों में पहला मौका था जब करुण नायर आउट हुए. वे इससे पहले 11 दिसंबर को मुंबई के खिलाफ 26 रन बनाकर आउट हुए थे.
82 रन पर गिर गए थे 5 विकेट… फिर श्रेयस अय्यर ने ठोक दिया शतक, कप्तानी पारी खेल बचाई टीम की लाज
करुण नायर ने मुंबई से मैच के बाद विजय हजारे ट्रॉफी में जो मुकाबले खेले हैं, उनमें सिर्फ एक बार आउट हुए हैं. उनकी पिछली पांच पारियां 112*, 44*, 163*, 111* और 112 रन की रही हैं. इनमें से पहली चार पारियों में वे नाबाद रहे. इस तरह करुण ने मुंबई के खिलाफ आउट होने के बाद बिना आउट हुए 547 रन बनाए, जो लिस्ट ए क्रिकेट में विश्व रिकॉर्ड है. इससे पहले यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के जेम्स फ्रैंकलिन (527) के नाम था.
करुण नायर ने 23 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर के खिलाफ 112 और 26 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के खिलाफ 44 रन की पारी खेली थी. वे इन दोनों ही मैचों में नाबाद लौटे थे. उन्होंने इसके बाद चंडीगढ़ के खिलाफ 163 और तमिलनाडु के खिलाफ 111 रन की नाबाद पारी खेली. इन चार पारियों में नाबाद रहने के बाद करुण आखिरकार यूपी के खिलाफ 112 रन बनाकर आउट हुए.
तिहरा शतक लगाने के बाद सिर्फ 3 टेस्ट में मिला मौका
33 साल के करुण नायर भारत के लिए 6 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. उन्होंने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ 303 रन की पारी खेली थी. हालांकि, इस पारी के बाद उन्हें सिर्फ 3 टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला. इसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया.
Tags: Karun Nair, Number Game, Vijay hazare trophy
FIRST PUBLISHED : January 3, 2025, 22:13 IST