14.3 C
Munich
Thursday, March 6, 2025

करिश्मा कपूर का पहला हीरो, 15 साल में बना स्टार, गोविंदा को दी कड़ी टक्कर, एक हादसे ने बदल दी जिंदगी, जानें अब कहां है ये एक्टर

Must read




नई दिल्ली:

करिश्मा कपूर बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस हैं. वह कपूर फैमिली की बेटी हैं. कपूर परिवार का सिनेमा में  बड़ा योगदान रहा है. इस परिवार की हर पीढ़ी ने सिनेमा का सुपरस्टार्स दिए हैं. करिश्मा के बाद उनकी बहन करीना भी सिनेमा की सुपरस्टार हैं. लेकिन हम आज बात करेंगे करिश्मा की पहली फिल्म और उनके पहले हीरो की तो करिश्मा ने फिल्म प्रेम कैदी से सिनेमा में डेब्यू किया था. फिल्म में उनके हीरो थे हरीश कुमार. फिल्म में  एक्टर हरीश कुमार ने खतरनाक स्टंट किया था. उस दौर में इस फिल्म की काफी चर्चा हुई थी. 

मुरली मोहना राव की लिखी और डायरेक्टेड इस फिल्म में करिश्मा और हरीश के साथ दलीप ताहिल, परेश रावल , असरानी, शफी इनामदार और भारत भूषण अहम रोल में थे. यह फिल्म 1990 की तेलुगु फिल्म Prema Khaidi की रीमेक थी. जब यह फिल्म रिलीज हुई थी, तब करिश्मा महज 17 साल की थीं. वहीं हरीश उनसे एक साल छोटे थे. दोनों फिल्म में बेहद क्यूट नजर आए थे. हरीश इस फिल्म में लीड रोल में थे. 

हालांकि इस फिल्म के बाद करिश्मा ने कई फिल्मों में काम किया. उनमें से कुछ हिट हुई तो कुछ फ्लॉप. लेकिन राजा हिंदुस्तानी के बाद उन्होंने एक से बढ़ कर एक हिट फिल्में दी. उनकी गिनती बड़ी अभिनेत्रियों में होने लगी. वहीं हरीश कुमार कुछ फिल्मों में काम करने के बाद गुमनाम हो गए. उन्होंने ‘तिरंगा’ और ‘कुली नंबर 1’ जैसी फिल्मों में भी काम किया, उन फिल्मों से दूसरे एक्टर्स को फायदा हुआ. 

 बता दें कि हरीश कुमार ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म ‘आंध्र केसरी’ से डेब्यू किया था, जो 1983 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म के लिए हरीश को बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का नंदी अवॉर्ड मिला था. हरीश कुमार को महज 13 साल की उम्र में पहला लीड रोल मिला. मलयालम मूवी ‘डेजी’ बतौर हीरो उनकी पहली फिल्म थी. इसके बाद वह करिश्मा के साथ ‘प्रेम कैदी’ में दिखे. उन्होंने तिरंगा, कुली नंबर वन जैसी हिट फिल्मों में काम किया. गोविंदा के साथ कुली नंबर वन में उन्होंने स्क्रीन स्पेश शेयर किया. फिल्म में उन्होंने गोविंदा को टक्कर दी. उन्हें काफी पसंद किया गया था.

हालांकि  2001 के बाद वह लाइमलाइट से दूर होने लगे. दरअसल उनकी कमर में  खतरनाक चोट आई थी.इस चोट के कारण वह काफी समय तक बेड से उठ भी नहीं सकते थे. बाद में हरीश ने कई प्रोजेक्ट्स की स्किप्ट से लेकर डायलॉग, स्क्रीनप्ले पर काम किया. 







Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article