4.4 C
Munich
Friday, January 10, 2025

कानपुर मेट्रो में इंस्टॉल हुआ टीवीएस सिस्टम, आखिर क्यों इसके बिना नहीं चल सकती है अंडर ग्राउंड ट्रेन

Must read



कानपुर: जल्द ही कानपुर के लोग मेट्रो में भूमिगत मेट्रो का सफर करते हुए नजर आएंगे. जनवरी के आखिरी तक कानपुर महानगर में पांच मेट्रो स्टेशन पर भूमिगत मेट्रो का संचालन शुरू हो जाएगा. फिलहाल, काम अपने अंतिम चरण पर है. आपको बता दें कि 52 फीट नीचे सुरंग में लोगों को सही ढंग से ऑक्सीजन मिल सके और सांस लेने में कोई दिक्कत ना हो इसके लिए खास टनल वेंटिलेशन सिस्टम लगाया जाता है. यह सिस्टम सिर्फ प्रॉपर ऑक्सीजन फ्लो के लिए ही नहीं बल्कि और कई चीजों में काम आता है.

इन पांच जगहों पर दौड़ेगी भूमिगत मेट्रो

आपको बता दें कि कानपुर महानगर में अभी आईआईटी कानपुर से लेकर मोती झील के बीच एलिवेटेड ट्रैक पर 9 मेट्रो स्टेशनों के बीच पर मेट्रो चल रही है. पांच नए भूमिगत मेट्रो स्टेशन बनकर तैयार हो गए हैं जिन पर अब मेट्रो चलानी है, जिसमें चुन्नीगंज, नवीन मार्केट, बड़ा चौराहा, नयागंज और कानपुर स्टेशन शामिल है. यह सभी स्टेशन भूमिगत है जहां पर अब मेट्रो का संचालन शुरू होगा.

क्या होता है टीवीएस सिस्टम

भूमिगत मेट्रो में जमीन के नीचे सुरंग बनाकर मेट्रो चलाई जाती है. ऐसे में नीचे ऑक्सीजन की काफी कमी होती है. वेंटिलेशन न होने की वजह से भूमिगत स्टेशन पर टनल वेंटिलेशन सिस्टम लगाया जाता है. यह सिस्टम शरीर के फेफड़े के तरीके की तरह काम करता है. यह यहां पर ऑक्सीजन का फ्लो बनाने में मदद करता है. कानपुर के इन सभी स्टेशन पर टीवीएस का काम पूरा हो गया है. इस सिस्टम में जो जरूरी उपकरण होते हैं वह है टनल वेंटिलेशन फैन, ट्रैकवे एग्जॉस्ट फैन, और टेम्पेर्स होते हैं जो इस सिस्टम को पूरा बनाते हैं.

फायर सेफ्टी के लिहाज से भी है बेहद जरूरी

यह सिस्टम सिर्फ ऑक्सीजन फ्लो ही नहीं बल्कि फायर सेफ्टी के लिहाज से भी बेहद जरूरी होता है. जैसे, कभी आग लगने जैसी कोई घटना होती है, तो टनल वेंटिलेशन फैंस धुएं को नियंत्रित करते हैं, जिससे यात्रियों को सुरक्षित निकालने में मदद मिलती है. इसी तरीके से ट्रैकवे एग्जॉस्ट फैन, सुरंग परिचालन के दौरान मेट्रो ट्रेनों में जो एयर कंडीशन चलती है उससे निकलने वाली गर्म हवा और ब्रेक लगाने के दौरान जो हिट जनरेट होती है उसको टनल के अंदर एनवायरमेंट में मिक्स होने से रोकने का काम करती है. वहीं टनल वेंटिलेशन सिस्टम की बात की जाए, तो इसमें साउंड एंटोनिएटर एयर हैंडलिंग यूनिट टेम्पेर्स लगाए जाते हैं, जिनकी भी अलग-अलग जरूरत होती है.

फेफड़ों की तरह काम करता है ये सिस्टम

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक सुनील कुमार ने बताया कि कानपुर मेट्रो टीम ने अंडर ग्राउंड मेट्रो यात्रा सुनिश्चित करने की दिशा में सबसे जरूरी काम टनल वेंटीलेशन सिस्टम का काम पूरा कर लिया है. पांचों अंडरग्राउंड स्टेशन चुन्नीगंज, नवीन मार्केट, बड़ा चौराहा, नयागंज और कानपुर सेंट्रल में ये सिस्टम इनस्टॉल कर दिए गए हैं. ये सिस्टम अंडरग्राउंड स्टेशन के लिए फेफड़ों की तरह काम करता है और आग लगने जैसी आपात परिस्थितियों में सुरक्षित यात्रियों को निकालने में भी बेहद अहम भूमिका निभाता है.

Tags: Kanpur Metro



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article