16.4 C
Munich
Saturday, July 27, 2024

अब कोटेदार नहीं कर पाएंगे राशन की घटतौली, तैयार हुआ नया सॉफ्टवेयर; दाने-दाने का रखेगा हिसाब

Must read


अखंड प्रताप सिंह/ कानपुर: आए दिन राशन की घटतौली को लेकर शिकायतें सामने आती रहती हैं. लेकिन, अब ऐसा नहीं होगा. क्योंकि अब राशन कार्ड धारकों को पूरा राशन मिल सकेगा. इसके लिए खास तैयारी की गई है. पहली बार एक ईडब्ल्यूएस सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है, जिसके जरिए ई-pos मशीन राशन की दुकानों पर लगाई गई है. इन मशीनों द्वारा ही लोगों को राशन मिल सकेगा. इसमें राशन के घटतौली का चांस बिल्कुल न के बराबर है.

ऐसे दूर होगी राशन चोरी की समस्या
राशन की समस्या को दूर करने के लिए पहली बार कानपुर में सभी कोटेदारों की दुकानों पर इलेक्ट्रिक विंग स्केल यानी EWS सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया गया है. इसके साथ ही इलेक्ट्रॉनिक pos मशीन लगाई गई है, जिसके जरिए अब लोगों को राशन दिया जाएगा. जैसे ही राशन कार्ड धारक अपना फिंगर मशीन पर लगाएगा, उसकी सारी डिटेल मशीन पर आ जाएगी. इतना ही नहीं उसके यूनिट के हिसाब से कौन सा राशन कितनी मात्रा में बन रहा है, इसकी भी डिटेल आ जाएगी. वहीं, जब तक हर एक राशन का सामान तौला नहीं जाएगा, तब तक मशीन आगे की प्रोसिडिंग नहीं करेगी. इससे लोगों को जो कोटेदार राशन कम देते थे, उस समस्या से निदान मिल सकेगा.

यह बोले जिला आपूर्ति अधिकारी
कानपुर महानगर के जिला आपूर्ति अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि काफी समय से जनपद में राशन चोरी की बात सामने आई थी. लोगों का कहना था कि कोटेदार उनका पूरा राशन नहीं देते हैं. इसे देखते हुआ शासन द्वारा इस खास मशीन के जरिए राशन की घटतौली को रोकने का प्रयास किया जा रहा है. कानपुर महानगर में 1375 राशन की दुकानें हैं. हर दुकान में इस मशीन को लगा दिया गया है. अब कोटेदार राशन की चोरी नहीं कर पाएंगे और राशन कार्ड धारकों को पूरा राशन मिल सकेगा.

FIRST PUBLISHED : May 10, 2024, 14:33 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article