15.8 C
Munich
Saturday, July 27, 2024

यूपी के इस शहर में बनकर तैयार हुआ नेशनल लेवल का स्विमिंग पूल, यहां बच्चे से लेकर बूढ़े तक सीख सकेंगे तैराकी

Must read


कानपुर. कानपुर महानगर के नाना राव पार्क में बने पुराने तरण ताल को कानपुर नगर निगम द्वारा रिनोवेट करके आधुनिक सुविधाओं से युक्त स्विमिंग पूल बनाया गया है. इस स्विमिंग पूल को बने वैसे तो कई महीने बीत गए थे. हालांकि, इसे शुरू नहीं किया गया था. लेकिन, अब जल्द ही इसे शुरू करने की तैयारी कर ली गई हैं. अब इस स्विमिंग पूल पर पहली बार बच्चों को स्विमिंग के ट्रायल के लिए बुलाया गया है.

हालांकि, अभी यहां पर ट्रायल के रूप में बच्चों और जो लोग स्विमिंग कर लेते हैं, उनको ही बुलाया गया है. इनसे मिले फीडबैक के बाद इसे विधिवत रूप से शुरू किया जाएगा और सुविधाओं का विस्तार भी किया जाएगा.

एक्सपर्ट सिखाएंगे तैराकी

स्विमिंग पूल की तैयारियों को लेकर कानपुर के नगर निगम के आयुक्त शिव शरणप्पा ने बताया कि जल्द ही यहां सुविधाओं को बढ़ाने के लिए काम शुरू किया जाएगा. इसके अलावा पूल पर तैराकी के लिए विशेषज्ञ भी तैनात किए जाएंगे. इन विशेषज्ञों की देखरेख में बच्चे व बड़े लोग तैराकी सीख पाएंगे और प्रैक्टिस कर पाएंगे.

आम लोग भी सीख सकेंगे स्विमिंग

आयुक्त शिव शरणप्पा ने बताया कि अभी ट्रायल के रूप में स्कूली बच्चों और बाहर के बच्चों को स्विमिंग ट्रायल कराया जा रहा है. जल्दी यहां पर आम लोग भी आकर स्विमिंग कर सकेंगे. यहां पर स्विमिंग सीखने के साथ-साथ स्विमिंग के टूर्नामेंट भी कराए जाएंगे. लोगों के लिए यह स्विमिंग सीखने सबसे अच्छी जगह के रूप में विकसित की जाएगी. यहां पर आसपास ग्रीनरी को भी डवलप किया जा रहा है. ताकि, लोग आए तो उनको यहां पर अच्छा वातावरण मिल सके.

नेशनल लेवल का है स्विमिंग पूल

नगर निगम से मिली जानकारी के अनुसार कानपुर के नाना राव पार्क में पहले पुराना तरण ताल मौजूद था. इसको अब नगर निगम द्वारा एक बार फिर से रिनोवेट किया गया है. रिनोवेट करने के बाद इसको एक राष्ट्रीय स्तर का स्विमिंग पूल बनाया गया है. यहां आने वो दिनों में राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता आयोजित कराने का भी विचार किया जा रहा है. इस पूल की लंबाई 50 मीटर व चौड़ाई 18 मीटर है.

Tags: Kanpur city news, Up hindi news, UP news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article