कानपुर. यूपी के कानपुर से एक शादीशुदा कपल का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो मैं पति-पत्नी दोनों देखे जा रहे हैं. वीडियों में दोनों काफी परेशान दिख रहे हैं. इतना ही दोनों ने अपनी परेशानी की वजह पड़ोसी को बताया है. वीडियो लगभग 1 मिनट 42 सेकेंड का है. वीडियों में काफी अंधेरा है मगर दोनों की शक्ल देखी जा सकती है. वहीं वीडियो को देखने से पता चला रहा है कि दोनों पति-पत्नी किसी रेलवे स्टेशन के पास है और वहीं से वीडियो बना रहे हैं. वीडियो वायरल होते ही कानपुर पुलिस भागकर मौके पर पहुंची.
दरअसल, कानपुर में एक दंपती ने ट्रेन के सामने कूद कर जान दे दी. घर से 50 किलोमीटर दूर पुखरायां कस्बा स्थित मंडी मोड़ रेलवे क्रॉसिंग के पास इंटरसिटी ट्रेन के आगे दोनों ने छलांग लाग दी. जान देने से पहले दोनों ने एक वीडियो बनाया और कहा कि हम अपने पड़ोसियों से परेशान होकर जान देने जा रहे हैं. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों ने कहा- पड़ोसियों की वजह से दोनों ने जान दे दी.
जान देने से पहले पति पत्नी ने बनाया वीडियो
जान देने से पहले युवक ने वीडियो बनाया और कहा- “मैं सोम शुक्ला और मेरी पत्नी श्वेता शुक्ला हम दोनों लोग आज जान देने जा रहे हैं. दुबे परिवार के कुछ लोग मोहित दुबे, रोहित दुबे, रविंद्र दुबे, प्रवेश दुबे, अंश द्विवेदी, छोटू द्विवेदी, टीटू दुबे और कपिल दुबे मुझे और मेरी पत्नी को बहुत परेशान करते हैं. ड्यूटी जाता हूं तो वहां परेशान करते हैं. गांव आते हैं तो वहां भी परेशान करते हैं, इस लिए हम दोनों जान देने जा रहे हैं.” इसमें मेरे घरवालों मेरे माता-पिता और भाई की कोई गलती नहीं है. जिनके नाम लिए हैं इन्हीं की वजह से हम लोग आज जान दे रहे हैं.
पैसे को पैसा नहीं समझते थे तीन युवक, पुलिस ने पूछा- कमाई का सीक्रेट, पता चलते ही अफसर के उड़े होश
पूरा मामला पुखरायां कस्बा स्थित मंडी मोड़ रेलवे क्रॉसिंग के पास की है. मृतकों की पहचान सिकंदरा थाना क्षेत्र के पिंडार्थ गांव निवासी सोम शुक्ला (36) और पत्नी श्वेता शुक्ला के रूप में हुई है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. इस घटना के बाद घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है, तो वहीं इलाके के चारों तरफ गम का महौल है.
Tags: Kanpur news, UP news
FIRST PUBLISHED : October 24, 2024, 18:22 IST