14.7 C
Munich
Thursday, March 6, 2025

कानपुर के लोगों के लिए खुशखबरी, यहां बन रहा है 100 बेड का अस्पताल, नए साल में मिलेगी इलाज की सुविधा

Must read


कानपुर. यूपी के कानपुर में स्वास्थ्य सुविधाओं को लगातार बेहतर किया जा रहा है. इसी कड़ी में कानपुर दक्षिण के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. अब उन्हें इलाज के लिए कानपुर के हैलट और उर्सला जैसे अस्पतालों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा.

अब उन्हें कानपुर दक्षिण में ही इलाज मिल सकेगा. जी हां, कानपुर दक्षिण में 100 बेड का सरकारी अस्पताल बन रहा है और इसका काम भी लगभग पूरा हो गया है. नए साल में लोगों का इस अस्पताल में इलाज शुरूहो जाने की संभावना है.

अस्पताल का 90 फीसदी काम हुआ पूरा

आपको बता दें कि कानपुर दक्षिण में लगभग 20 लाख लोगों की आबादी रहती है. लोगों की हमेशा से मांग रही कि इलाके में भी लोगों बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले, ताकि लंबी दूरी तय ना करना पड़े. लोगों की यह ख्वाहिश पूरी होने जा रही है, क्योंकि कानपुर दक्षिण में बन रहे 100 बेड के सरकारी अस्पताल का काम लगभग 90 फीसदी पूरा हो गया है. नए साल से यहां इलाज की सुविधा भी मिलने लगेगी. मेडिकल उपकरण और स्टॉफ के लिए शासन को पत्र लिख दिया गया है. जैसे ही शासन से इसकी व्यवस्था कर दी जाती है, लोगों नए साल से इलाज कराने की सुविधा मिलने लगेगी.

मेडिकल उपकरण के लिए भेजा गया है पत्र

कानपुर के सीएमओ डॉक्टर आलोक रंजन ने लोकल 18 को बताया कि कानपुर दक्षिण में बन रहे 100 बेड के अस्पताल का काम लगभग पूरा हो गया है. अब यहां सिर्फ मेडिकल स्टॉफ और मेडिकल उपकरण की व्यवस्था करना बचा है और इसके लिए काम किया जा रहा है. अस्पताल को जल्द शुरू करने की कवायद जारी है. स्टॉफ समेत अन्य जरूरी मेडिकल उपकरण को लेकर शासन को पत्र भेज दिया गया है. जैसे ही शासन की ओर से पत्र का संज्ञान दिया जाता है, तेजी से यहां के काम को बढ़ाया जाएगा. नए साल में लोगों को यहां पर इलाज मिलने लगे, यह पहली प्राथमिकता है.

Tags: Government Hospital, Health Facilities, Kanpur news, Local18, UP news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article