14.5 C
Munich
Friday, July 5, 2024

ड्रोन प्रशिक्षण से किसान होंगे एडवांस, CSA कृषि विश्वविद्यालय शुरू करने जा रहा खास प्रोग्राम

Must read


अखंड प्रताप सिंह /कानपुर: किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कई संस्थान ऐसी तकनीक विकसित कर रहे हैं, जिससे किसानों का काम आसान हो सके. और उनकी पैदावार भी अच्छी हो सके. इसी क्रम में कानपुर का चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय भी काम कर रहा है. किसानों के काम को आसान करने के लिए अब ड्रोन की मदद लेने की भी तैयारी की जा रही है, जिस क्रम में अब चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय ऐसे एक्सपर्ट तैयार कर रहा है, जो ड्रोन के माध्यम से कृषि करने में किसानों की मदद करेंगे. इसके लिए विशेष कोर्स भी विश्वविद्यालय में शुरू हुआ है.

5 दिन का मिलेगा ड्रोन का प्रशिक्षण
जो भी इच्छुक लोग और ड्रोन के जरिए खेती करना सीखना चाहते हैं. उनके लिए विशेष प्रशिक्षण प्रोग्राम कानपुर के चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा चलाए जा रहा है. इसके लिए उन्हें 41000 का शुल्क देना होगा और यह 5 दिन तक प्रशिक्षण चलेगा. अभी तक 7 लोग इसके लिए आवेदन कर चुके हैं. वहीं 10 लोगों के आवेदन पूरे होने पर पहला बैच शुरू हो जाएगा. इसमें दसवीं पास व्यक्ति भी दाखिला ले सकता है.

चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आनंद कुमार सिंह ने बताया कि लोगों को कृषि क्षेत्र में ड्रोन की उपयोगिता और उसके इस्तेमाल को लेकर विशेषज्ञ तैयार करने के लक्ष्य से यह प्रशिक्षण प्रोग्राम शुरू किया गया है. इसके माध्यम से किसानों और जो लोग इसका प्रशिक्षण लेना चाहेंगे उनके लिए यह खुला हुआ है. 20 जून के बाद से प्रशिक्षण प्रोग्राम शुरू होने की उम्मीद है. इस प्रशिक्षण प्रोग्राम में लोगों को ड्रोन की मदद से सर्वेक्षण, मृदा परीक्षण, उर्वरक व कीटनाशक के छिड़काव की जानकारी दी जाएगी.

FIRST PUBLISHED : June 17, 2024, 16:09 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article