5.6 C
Munich
Sunday, December 22, 2024

कन्नौज के इस CHC में अब गर्भवती महिलाओं के होंगे ऑपरेशन, जल्द शुरू होगी सुविधा

Must read


अंजली शर्मा/कन्नौज : कन्नौज के तिर्वा क्षेत्र के रहने वाली महिलाओं के लिए एक बड़ी सहूलियत देने वाली खबर सामने आई है. जल्द सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बने 80 बेडों वाले मैटरनिटी विंग में गर्भवती महिलाओं के ऑपरेशन की सुविधा शुरू हो जाएगी. 2015 से यहां पर गर्भवती महिलाओं का प्रसव कराया जा रहा था, लेकिन यहां पर ऑपरेशन की सुविधा नहीं थी, ऐसे में बहुत सारी ऐसी महिलाओं को यहां से निराश होकर अन्य जगहों पर जाना पड़ता था. जहां पर उनका समय और पैसा लगता था, लेकिन अब बहुत जल्द यहीं पर ही उनको ऑपरेशन की भी सुविधा मिलने लगेगी, जिससे अब महिलाओं और उनके परिजनों को कहीं और भटकना नहीं पड़ेगा. यही पर प्रसव के दौरान अगर ऑपरेशन की जरूरत पड़ती है तो महिलाओं को यहीं पर ही ऑपरेशन की सुविधा मिल जाएगी.

क्या मिलेगी सुविधा

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिर्वा में 80 बेडों के मेटरनिटी विंग को वर्ष 2015 में शुरू कर दिया गया था. 9 साल बीतने के बाद भी यहां पर सिर्फ सामान्य प्रसव होते थे, इससे गर्भवती महिलाओं को कई परेशानियां होती थी. अब जल्द ही गर्भवती महिलाओं का यहां पर ऑपरेशन शुरू कर दिए जाएंगे. इसके लिए अस्पताल में ऑपरेशन थिएटर के उपकरण जिला मुख्यालय से भेजे जा रहे हैं, उम्मीद है बहुत जल्दी यहां पर महिलाओं के प्रसव के दौरान ऑपरेशन की जरूरत पड़ती है, तो उनका ऑपरेशन यहीं पर हो जाएगा.

नही होगा भटकना, मिलेगा निशुल्क इलाज

गर्भवती महिलाओं को ऑपरेशन की समस्या होने पर कन्नौज जिला मुख्यालय या फिर कानपुर दौड़ना पड़ता था, ऐसे में अब यहां पर ऑपरेशन की सुविधा शुरू होने के बाद गर्भवती महिलाओं को सबसे ज्यादा सहूलियत मिलेगी. उनको कहीं पर भी प्रसव के दौरान भटकना नहीं पड़ेगा, समय और पैसे दोनों की यहां पर बचत होगी. संपूर्ण इलाज निशुल्क होगा.

डॉक्टरों की होगी तैनाती

इस मेटरनिटी विंग में ऑपरेशन के लिए समान आना शुरू हो गया है. जल्दी ऑपरेशन कच्छ शुरू हो जाएगा.इसके लिए सर्जन डॉक्टर की तैनाती होगी, कुछ डॉक्टर कॉल करने पर भी यहां पर आएंगे इमरजेंसी सुविधा भी बेहतर की जाएगी

क्या बोले चिकित्सा अधिकारी

चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजेंद्र शर्मा ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि बहुत जल्द यहां पर गर्भवती महिलाओं के ऑपरेशन की भी सुविधा शुरू हो जाएगी. ऐसे में महिलाओं को बहुत सारी सहूलियत यहां पर मिलेगी. मेटरनिटी विंग में ऑपरेशन से संबंधित सामान आना शुरू हो गया है, उम्मीद है बहुत जल्द यहां पर ऑपरेशन कच्छ की शुरुआत हो जाएगी. इसके बाद गर्भवती महिलाओं को कहीं और भटकने की जरूरत नहीं होगी यहां पर इलाज पूरी तरह से निशुल्क होगा.

Tags: Hindi news, Local18



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article