15.8 C
Munich
Saturday, July 27, 2024

भीषण गर्मी में पानी के लिए ग्रामीण परेशान, शिकायत के बाद अधिकारी मौन

Must read


अंजली शर्मा/कन्नौज: जनपद में बीते 2016 में छिबरामऊ क्षेत्र में पानी की टंकी का निर्माण कराया गया था. यह पानी की टंकी केवल 2 साल तक आधे गांव को जलापूर्ति दे सकी. वहीं, 6 साल से ग्राम पंचायत से जुड़े 4 मजरे आज भी बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं. शिकायतों के बाद भी यहां पर ग्रामीणों की इस बड़ी समस्या का समाधान नहीं हुआ. वहीं, अब भीषण गर्मी में किसान कई बड़ी समस्याओं से गुजर रहे हैं.

शिकायत के बाद भी नहीं हुआ समाधान
इस टंकी का निर्माण 2016 में ग्राम पंचायत अहिरवा राजा रामपुर में हुआ था. यहां कार्य पूरा होने के बाद आपूर्ति शुरू कर दी गई थी. 2 साल तक ग्राम पंचायत के आदेश में जलापूर्ति होती रही, लेकिन 2 साल बाद बंद हो गई. 6 साल बीत गए, वर्तमान समय में अहिरवा राजा रामपुर सहित गांव नगला दल, नगला बरी, वह नगला टीका के ग्रामीण पेयजल संकट से जूझ रहे हैं. ग्रामीणों ने पूर्व प्रधान सहित जल निगम के अधिकारियों को कई बार अवगत कराया, लेकिन आपूर्ति शुरू नहीं हो सकी.

जानें क्या बोले ग्रामीण
ग्रामीण अमित यादव ने बताया कि यहां जलापूर्ति ना होने पर पूर्व प्रधान से कई बार कहा गया, उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया. एक समय जलापूर्ति होने की शिकायत भी की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. ऐसे में 6 साल से सभी पानी की समस्या से परेशान हैं. वहीं, कौशल कठेरिया ने बताया कि जल निगम के अधिकारियों को भी कई बार पानी की समस्या को लेकर जानकारी दी गई. शिकायत करने के बाद पहले तो कोई सुनवाई नहीं हु.ई बाद में 2 टीम ने आकर जांच की, लेकिन अब तक समस्या का समाधान नहीं हुआ.

अधिशासी अभियंता ने बताया
वहीं, ग्रामीणों की इस समस्या पर जल निगम के अधिशासी अभियंता सुरेंद्र कुमार ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि संबंधित क्षेत्र की अधिकारी से जानकारी कर ली गई है. ग्रामीणों की इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द कर लिया जाएगा.

वहीं, गांव के प्रधान ने बताया कि जल निगम की ओर से अभी तक टंकी ग्राम पंचायत को सौंपी नहीं गई है. पूरी ग्राम पंचायत में जगह-जगह पाइप लाइन टूटी पड़ी है, कई बार इसी तरह हस्तांतरण लेने का दबाव बनाया गया है. जब तक ग्राम पंचायत के सभी गांव में पेयजल आपूर्ति सप्लाई शुरू नहीं हो जाएगी तब तक वह टंकी ग्राम पंचायत में नहीं लेंगे. अभी जल निगम की देखरेख में टंकी है. अब तक कोई भी ऑपरेटर नियुक्त नहीं है.

Tags: Kannauj news, Local18



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article