16.1 C
Munich
Monday, July 1, 2024

फलों की खास खुशबू वाले इत्र हो रहे तैयार, लोगों को आ रहे पसंद

Must read


अंजली शर्मा/कन्नौजः उत्तर प्रदेश के कन्नौज में इत्र व्यापार लगातार आगे बढ़ रहा है. ऐसे में इत्र व्यापारियों द्वारा अपने ग्राहकों को अच्छी-अच्छी इत्र की वैरायटी प्रोवाइड कराई जा रही है. जिसमें इस वक्त  व्यापारी इत्र को स्प्रे, परफ्यूम फार्म में फलों की खुशबू के इत्र और खुशबू वाली ला रहे हैं, जिसमें मैंगो, ऑरेंज, पाइनएप्पल और वाटरमेलन प्रमुख है.

इत्र व्यापारी ग्राहकों की डिमांड पर इस तरह के इत्र तैयार करते हैं. जिनमें इन सभी फलों की खुशबू और इसकी ठंडक का एहसास मिलता है. गर्मियों के सीजन में यह इत्र और स्प्रे फार्म की खुशबू लोगों को खूब पसंद आती है.

जानें कौन-कौन इत्र हैं खास
इस समय इत्र व्यापारी मौसमी फलों के खुशबूदार इत्र तैयार कर रहे हैं. जिसमें मैंगो, औरेंज, पाइनएप्पल, वाटरमेलन की खुशबू के इत्र प्रमुख हैं,  इनके इत्र से ग्राहकों को और सहूलियत देने के लिए स्प्रे में इत्र की खुशबू को देने की कवायत इत्र व्यापारी लगातार तेज कर रहे हैं, ताकि ग्राहकों को कन्नौज की अच्छी-अच्छी खुशबू मिल सके. वहीं, इनका रेट भी बिल्कुल अलग रहता है और लगातार बढ़ती गर्मी में फलों के खुशबू देने वाले इत्र लोगों को खूब पसंद आते हैं.

जानें क्या है इत्र का रेट
फलों की खुशबू वाले इत्र के रेट की बात की जाए तो सभी के अलग-अलग रेट रहते हैं. जहां 300 रुपए में 10 ग्राम से शुरू होकर 5 से 10 हजार रुपए प्रति किलोग्राम तक यह इत्र मिलते हैं, जिसमें वाटरमेलन, मैंगो, औरेंज और पाइनएप्पल के खुशबू वाले इत्र रहते हैं. इनकी खासियत होती है कि यह किसी भी खाद्य पदार्थ में प्रयोग किए जा सकते हैं.

जानें इत्र के व्यापारी क्या बोले
इत्र व्यापारी निशीष तिवारी बताते हैं कि इस वक्त गर्मियों के मद्देनजर हम लोग फलों की खुशबू वाले इत्र और स्प्रे भी तैयार कर रहे हैं. ग्राहकों की डिमांड पर यह विशेष खुशबूदार इत्र तैयार किए जाते हैं. कन्नौज की प्राचीन पद्धति से ही इत्र बनाया जाता है. वहीं, इस इत्र की खासियत एक और होती है. इसको खाद्य पदार्थ में भी प्रयोग कर सकते हैं. इत्र के साथ-साथ यह स्प्रे फॉर्म में भी मिल जाता है.

Tags: Kannauj news, Local18



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article