15.8 C
Munich
Saturday, July 27, 2024

पनीर की सब्जी, रोटी, रायता-सलाद के साथ मीठा भी, मात्र 10 रुपये में यहां मिलता है भरपेट खाना

Must read


विकल्प कुदेशिया/बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में बाबा खाटू श्याम के भक्तों की ओर से श्री श्याम रसोई चलाई जा रही है. इस रसोई की शुरुआत बरेली में 23 नवंबर 2023 को बाबा खाटू श्याम के जन्मोत्सव पर की गई. तब से लेकर श्याम रसोई अभी तक लोगों को खाना खिला रही है. इस रसोई को चलाने का मुख्य उद्देश्य उन लोगों को खाना खिलाना है. जिन लोगों के पास खाने के लिए पैसे नहीं होते हैं. लोग सड़कों पर रहते हैं. ऐसे लोगों को श्री श्याम रसोई की ओर से प्रत्येक दिन मात्र ₹10 में भरपेट भोजन उपलब्ध कराया जाता है. यहां प्रत्येक दिन लोगों को अलग-अलग खाना खिलाया जाता है. श्री श्याम रसोई मे प्रतिदिन दिन 400 लोगों को खाना उपलब्ध रहता है.

श्री श्याम रसोई के संचालक राजेंद्र सिंह ने बताया कि श्याम रसोई में मात्र ₹10 में पनीर की सब्जी, 4 रोटी, दाल -चावल, छोले- पुरी, छोले चावल, सूखी सब्जी, चटनी, रायता और अचार मिलता है. खाने के साथ सलाद और प्रत्येक दिन कुछ न कुछ मीठा भी मिलता है. इन सभी खाने को बहुत ही अच्छी क्वालिटी के समान के साथ बनाया जाता है. ताकि, खाने वाले लोगों को कोई परेशानी न हो. उनकी सेहत को देखते हुए हम साफ सफाई से प्रत्येक दिन अलग-अलग वैरायटी का खाना लोगों के लिए बनता है.

10 रुपए में मिलता है भरपेट खाना
श्री श्याम बाबा के नाम पर चलाई जा रही श्री श्याम रसोई पर आने वाले ग्राहको ने लोकल 18 से खास बातचीत करते हुए बताया कि श्याम रसोई में मिलने वाला खाना काफी स्वादिष्ट होता है. यहां पर मात्र ₹10 में भरपेट खाना उपलब्ध कराया जाता है. इसका स्वाद काफी लाजवाब होता है. यहां पर बनने वाली पनीर की सब्जी बहुत स्वादिष्ट होती है. यहां मिलने वाली प्रत्येक चीज को बहुत ही अच्छे से बनाया और खिलाया भी जाता है. यह खाना दोपहर 1:00 बजे से लेकर 3:00 बजे के बीच दिया जाता है.

हर दिन मिलता है अलग-अलग खाना
श्री श्याम रसोई इज्जत नगर रेलवे स्टेशन के सामने श्याम मंदिर के परिसर में नगर निगम की ओर से बने हुए शेड में यह सेवा गरीब लोगों के लिए चलाई जाती है. यहां पर प्रत्येक दिन अलग-अलग वैरायटी का खाना लोगों तक पहुंचाने की कोशिश में श्री श्याम रसोई के लोग सुबह से लेकर शाम तक मेहनत करते हैं. आगे भी श्री श्याम रसोई की सेवा गरीबों तक निरंतर पहुंचती रहेगी.

Tags: Bareilly latest news, Local18, UP news



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article