11.3 C
Munich
Friday, May 9, 2025

इत्र कारोबारी भाइयों के यहां I-T की रेड, मशीन से हो रही नोटों की गिनती

Must read


Agency:News18 Uttar Pradesh

Last Updated:

Kannauj I-T Raid: कन्नौज में मशहूर इत्र कारोबारी चंद्रबली एंड संस के ठिकानों पर जीएसटी और आईटी विभाग ने छापेमारी की. टैक्स हेरफेर की आशंका में 7 टीमों ने जांच की, भारी मात्रा में कैश मिला.

Kannauj I-T Raids: इत्र कारोबारी भाइयों के यहां आयकर विभाग का छापा

हाइलाइट्स

  • कन्नौज में इत्र कारोबारी के ठिकानों पर आईटी और जीएसटी की छापेमारी
  • छापेमारी में भारी मात्रा में कैश मिला, नोट गिनने की मशीन मंगाई गई
  • चंद्रबली एंड संस के कई प्रतिष्ठानों पर 7 टीमों ने जांच की

कन्नौज. कन्नौज में बुधवार को एक बड़े कारोबारी के कई ठिकानों पर जीएसटी और आईटी विभाग ने संयुक्त छापेमारी की. मशहूर इत्र कारोबारी चंद्रबली एंड संस के ठिकानों पर करीब 7 टीमों ने यह छापा मारा।  सूत्रों के अनुसार, टैक्स में हेरफेर की आशंका के चलते यह जांच की जा रही है. 24 घंटे बाद भी रेड जारी है. बताया जा रहा है कि टीम को भारी संख्या में कैश मिला है, जिसकी गिनती के लिए  गुरुवार को नोट गिनने की मशीन को मंगाया गया है.

बता दें कि चंद्रबली एंड संस के कन्नौज जिले में कई कोल्डस्टोरेज, इंटर कॉलेज, इत्र कारखाने, बाइक एजेंसी और होटल हैं. सुबह जब सदर कोतवाली क्षेत्र के अशोक नगर स्थित हरे फाटक के नाम से मशहूर चंद्रबली की कोठी के सामने भारत सरकार लिखी तीन गाड़ियां रुकीं, तो नगर में छापेमारी की खबर तेजी से फैल गई. चंद्रबली एंड संस में कई हिस्सेदार हैं, जिनमें से कुछ भाजपा से जुड़े हैं और कुछ सपा से.  अखिलेश यादव हों या मंत्री असीम अरुण, दोनों दलों के दिग्गज नेताओं तक चंद्रबली एंड संस के हिस्सेदारों की पहुंच है. सभी मिलकर अपने पुश्तैनी कारोबार को देखते हैं.

लखनऊ की टीम कर रही लीड
छापामार टीमें कंपनी के कई ठिकानों पर पहुंचकर जांच कर रही हैं. मीडिया को पूरी कार्यवाही से दूर रखा गया है. सूत्रों के अनुसार, लखनऊ की टीम इस सर्चिंग अभियान का नेतृत्व कर रही है. कानपुर, मुजफ्फरनगर, लखनऊ सहित कई जिलों की टीमें भी साथ में हैं, जो चन्द्रवली फर्म, कोल्डस्टोरेज, होटल और घर में अभिलेख चेक कर रही हैं. गौरतलब है कि इससे पहले 2022 में इत्र कारोबारी पियूष जैन के यहां छापेमारी में भारी संख्या में कैश सोना बरामद हुआ था. शहर में चर्चा है कि इस रेड के बाद एक और धनकुबेर का खुलासा हो सकता है.

कौन है चंद्रबली एंड संस के मालिक
बता दें कि चंद्रबली एंड संस और आशा ग्रुप का संचालन छह भाई मिलकर करते हैं. इत्र कारोबारी सुबोध दीक्षित, उनके भाई अतुल, विपिन, मनोज, श्याम दीक्षित और राम दीक्षित के अपने बाबा पंडित चंद्रबली दीक्षित के नाम से चंद्रबली एंड संस और मां आशा दीक्षित के नाम से इत्र कारखाना, होटल, कोल्ड स्टोरेज, बाइक एजेंसी और कॉलेज समेत कई प्रतिष्ठान हैं. यह ग्रुप शहर में काफी प्रतिष्ठित माना जाता है.

homeuttar-pradesh

इत्र कारोबारी भाइयों के यहां I-T की रेड, मशीन से हो रही नोटों की गिनती



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article