नई दिल्ली. इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (England vs New Zeaalnd) के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) ने शानदार अर्धशतक जड़ दिया. इंग्लैंड के लिए इसी पारी में बेन डकेट और जैकोब बेथल ने भी शानदार 92 और 96 रन की पारी खेली थी. लेकिन जो रूट ने जो पारी खेली उससे भारत के पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का रिकॉर्ड टूट गया है.
दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरी पारी में जब जो रूट ने अर्धशतक जड़ा तो उनके नाम टेस्ट में 100 अर्धशतक हो गए. इस तरह वह राहुल द्रविड़ से आगे निकल गए. क्योंकि राहुल द्रविड़ के नाम टेस्ट में 99 अर्धशतक हैं. लेकिन अब जो रूट के 100 अर्धशतक हो गए हैं. यानी वह उनके आगे निकल गए हैं. जो रूट टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक फिफ्टी मारने की लिस्ट में चौथे स्थान पर आ गए हैं.
ENG vs NZ: शतक की ओर बढ़ रहे थे 2 बल्लेबाज, फिर आए टिम साउदी… 92, 96 पर कर दिया आउट
टेस्ट में सबसे अधिक अर्धशतक की बात करें तो वह सचिन तेंदुलकर के नाम है. सचिन ने अपने टेस्ट करियर में कुल 119 अर्धशतक जड़े हैं. वहीं, दूसरे स्थान पर जैक्स कैलिस हैं जिन्होंने 103 फिफ्टी मारी है. तीसरे स्थान पर रिकी पोटिंग हैं उनके नाम भी 103 अर्धशतक हैं.
अगर जो रूट को इस लिस्ट में सबसे उपर जाना है तो उन्हें सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए 20 और अर्धशतक लगाने होंगे. वहीं, पोटिंग और जैक्स कैलिस को पीछे छोड़ने के लिए उन्हें 4 और अर्धशतक लगाने होंगे. सचिन तक पहुंचना उनके लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है. देखना होगा कि वह अपने संन्यास के ऐलान तक कितनी फिफ्टी और लगा सकते हैं.
Tags: Joe Root, Rahul Dravid
FIRST PUBLISHED : December 7, 2024, 11:07 IST