IIIT Jobs Placement: आज हम आपको ऐसे ही एक कॉलेज के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां के स्टूडेंट्स को कोर्स पूरा होते ही लाखों के पैकेज पर नौकरियां मिलती हैं. ऐसी नौकरियां देखकर हर युवा यही सोचेगा कि काश, ऐसी नौकरी मुझे भी मिल जाए. हाल ही में यहां के एक स्टूडेंट को 1.02 करोड़ रुपये के पैकेज की नौकरी मिली है, जिसके बाद यह कॉलेज फिर से चर्चा में आ गया है.
कहां है ये कॉलेज और क्या है नाम?
ग्रेजुएशन के बाद ही लाखों के पैकेज दिलाने वाले इस कॉलेज का नाम है इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ इन्फ़ॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, प्रयागराज (भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान)। इसे ट्रिपलआईटी (IIIT) भी कहा जाता है. देशभर में 10 ट्रिपलआईटी हैं, लेकिन इन दिनों प्रयागराज का ट्रिपलआईटी अपने शानदार प्लेसमेंट की वजह से चर्चा में है. यहां के बीटेक (आईटी बिजनेस इंफॉर्मेटिक्स) ब्रांच के एक स्टूडेंट रूसिल पात्रा का चयन 1.02 करोड़ रुपये के पैकेज पर हुआ है. रूसिल को अमेरिका की एडीपी कंपनी ने यह ऑफर दिया है, जो अब तक का सबसे बड़ा पैकेज माना जा रहा है. बता दें कि ट्रिपलआईटी प्रयागराज में बीटेक बिजनेस इंफॉर्मेटिक्स की पढ़ाई वर्ष 2019 से शुरू हुई थी, और इस ब्रांच का यह दूसरा बैच है. रूसिल को यह ऑफर जनवरी में ही मिल गया था लेकिन अब उनका कोर्स पूरा हुआ है जिसके बाद वह इसे ज्वाइन करेंगे.
6 स्टूडेंट्स को मिला 85 लाख का पैकेज
ट्रिपलआईटी प्रयागराज के अलग-अलग ब्रांच के 6 अन्य स्टूडेंट्स को भी 85 लाख रुपये सालाना सैलरी का ऑफर मिला है. यहां बीटेक करने वाले स्टूडेंट्स को औसतन 25 लाख रुपये का पैकेज मिल रहा है. बीटेक के 91% स्टूडेंट्स को देशी और विदेशी कंपनियों में नौकरियां मिल चुकी हैं. यही नहीं, एमटेक के एक स्टूडेंट को 65 लाख रुपये का पैकेज मिला है. पोस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट्स को औसतन 18 लाख रुपये का वार्षिक पैकेज मिल रहा है.
छठवीं क्लास में फेल, फिर IIT से पढ़ाई, खड़ी कर दी करोड़ों की कंपनी
कैसे होता है एडमिशन?
भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, प्रयागराज (IIIT) में एडमिशन जेईई मेन या जेईई एडवांस्ड के स्कोर के आधार पर मिलता है. IIIT में एडमिशन के लिए कक्षा 12वीं में कम से कम 75% अंक जरूरी होते हैं. वहीं, एमटेक में एडमिशन के लिए GATE स्कोर की आवश्यकता होती है.
Job Offer: एक इंजीनियर को मिला ऐसा ऑफर, 50 लाख पाने वाले भी चौंक जाएंगे!
Tags: IIT alumnus, IIT Placement 2021, Jobs, Jobs news, Prayagraj News
FIRST PUBLISHED : October 8, 2024, 09:45 IST