झांसी. झांसी शहर को जल्द ही एक नई सौगात मिलने जा रही है. शहर में नगर निगम बहुमंजिला शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाने जा रहा है. यहां पर 200 से 300 दुकानें होंगी. शासन ने नगर निगम से प्रस्ताव बनाकर भेजने के लिए कहा है. अब नगर निगम ने जमीन की तलाश शुरू कर दी है. निगम प्रशासन का कहना है कि जैसे ही जमीन तय हो जाएगी, शासन से बजट की मांग की जाएगी.
झांसी महानगर में अभी तक कोई बहुमंजिला शॉपिंग कॉम्प्लेक्स नहीं है. मगर अब बड़े शहरों की तर्ज पर निगम ने शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाने की तैयारी शुरू कर दी है. शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनने के बाद एक ही स्थान पर लोग तरह-तरह की वस्तुओं की खरीदारी कर सकेंगे. शहर में नगर निगम की कई प्रमुख स्थानों पर भूमि है. निगम प्रशासन बिजौली में एबीसी सेंटर और एफएसटीपी के आसपास की जमीन देख चुका है. नगर आयुक्त ने मुख्य अभियंता को कॉम्प्लेक्स के लिए अन्य स्थानों पर उपयुक्त जमीन तलाशने के भी निर्देश दे दिए हैं. संभावना है कि यह कॉम्प्लेक्स सिपरी बाजार में बनाया जाएगा.
भेजा गया प्रस्ताव
नगर आयुक्त सत्य प्रकाश ने बताया कि शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के लिए जमीन तलाश की जा रही है. अभी तक सबसे अच्छी जगह सिपरी बाजार में उपलब्ध है. यहां कुछ लोगों ने दुकान बना रखी है. उन्हें कॉम्प्लेक्स में जगह देने पर विचार किया जायेगा. ग्राउंड फ्लोर के अलावा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स कम से कम दो मंजिला बनाया जाएगा. यहां पर एक साथ दो सौ से तीन सौ दुकानें होंगी. शासन को प्रस्ताव भेज दिया गया है. प्रस्ताव मंजूर होने के बाद इसकी डिजाइन तैयार कराई जाएगी.
FIRST PUBLISHED : September 2, 2024, 18:10 IST