शाश्वत सिंह/झांसी: 9 महीने के लंबे अंतराल के बाद बुलाई गई झांसी नगर निगम के सदन की बैठक काफी हंगामेदार रही. 60 वार्ड के पार्षदों ने अपने मुद्दे सदन के सामने रखे. सदन में विभिन्न प्रस्ताव भी पारित हुए. हंगामे के बीच नगर निगम में काम करने वाले आउटसोर्सिंग कर्मचारियों एक खुशखबरी सामने आई. दीवाली से पहले नगर निगम ने आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का वेतन बढ़ा दिया है. आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के वेतन में 1 हजार रुपए की वृद्धि प्रोत्साहन राशि के तौर पर की गई.
संविदा कर्मचारियों ने उठाई थी मांग
लंबे समय से संविदा कर्मचारी अपने वेतन को बढ़ाने की मांग उठा रहे थे. सफाई विभाग के संविदा कर्मचारियों ने इसके लिए धरना प्रदर्शन किया था. उन्हें वेतनवृद्धि का आश्वासन दिया गया था. इस बात को ध्यान में रखते हुए सदन की बैठक शुरु होते ही वेतन बढ़ाने का प्रस्ताव रखा गया. महापौर ने सफाई कर्मचारियों का वेतन बढ़ाने की बात की तो पार्षदों ने सभी आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का वेतन बढ़ाने की मांग रखी.
कर्मचारियों को मिला दिवाली तोहफा
सदन ने इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पास कर लिया. मेयर बिहारीलाल आर्य ने कहा कि संविदा कर्मचारियों की मांग को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है कि उनके वेतन में प्रोत्साहन राशि के तौर पर 1 हजार रुपए की वृद्धि की गई है. यह आदेश तुरंत लागू किया जाएगा. संविदा कर्मचारियों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है.
FIRST PUBLISHED : October 27, 2024, 11:49 IST