16.2 C
Munich
Tuesday, July 9, 2024

यूपी के इस शहर में दिल के मरीजों को मुफ्त लगेगा स्टेंट, लाखों रुपये की होगी बचत

Must read


झांसी /शाश्वत सिंह: झांसी स्थित महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज (Maharani Lakshmibai Medical College) में आने वाले मरीजों को जल्द ही एक खास सौगात मिलने जा रही है. मरीजों को एक ऐसी सुविधा मुफ्त में मिलने जा रही है, जिसके लिए प्राइवेट अस्पताल में लोगों को 1 से 1.5 लाख रुपए खर्च करने पड़ते हैं. मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक के हृदय रोग की मुफ्त में एंजियोप्लास्टी की जाएगी. इसके साथ ही कई अन्य सुविधाएं भी मुफ्त में मिलने जा रही हैं.

मरीज को अगर हृदय (Heart Disease) में ब्लॉकेज या अन्य प्रकार की समस्या होती है, तो उसे ठीक करने के लिए दिल में स्टेंट डालना पड़ता है. इस इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में मरीजों को 1 लाख से 1.5 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ता है. लेकिन, अब मेडिकल कॉलेज में यह सुविधा बिल्कुल मुफ्त में मिलेगी. इसके लिए शासन से 5 करोड़ रुपए के बजट की मांग कर दी गई है. हृदय रोग के साथ ही कैंसर, लीवर, किडनी जैसी गंभीर बीमारियों का इलाज भी किया जाएगा.

5 करोड़ रुपए से होगा इलाज
महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. नरेंद्र सिंह सेंगर ने कहा कि असाध्य रोगों के इलाज के लिए मुख्यमंत्री कोष से धनराशि मांगी गई है. 5 करोड़ रुपए की मांग रखी गई है. इससे विभिन्न गंभीर बीमारियों से संबंधित उपकरण और दवाएं खरीदी जाएंगी. इससे हृदय रोगियों की मुफ्त एंजियोप्लास्टी की जाएगी. इसके साथ ही अन्य इलाज भी मुफ्त किए जाएंगे.

FIRST PUBLISHED : July 3, 2024, 09:52 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article