-1.8 C
Munich
Wednesday, January 15, 2025

विकसित भारत 2047 के अभियान में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय भी देगा भारत सरकार का साथ, मिला महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट

Must read


झांसी : देश को 2047 में विकसित भारत बनाने की सरकार की योजना में अब बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में भी साथ देगा. बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी के पर्यटन एवं होटल प्रबंधन संस्थान के प्रो. प्रतीक अग्रवाल को भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (आइसीएसएसआर) द्वारा संचालित विजन विकसित भारत @2047 योजना के अन्तर्गत “उदयीमान युवा भारत: उत्तर और मध्य भारत में उद्यमशील शिक्षा प्रणाली, डिजिटल उद्यमों और सामाजिक प्रभावों के बीच तालमेल का आंकलन” नाम के विषय पर अध्ययन व रिसर्च के लिए 11 लाख रुपए का प्रोजेक्ट दिया गया है.

रिसर्च प्रोजेक्ट के बारे में बताते हुए डॉ. प्रतीक अग्रवाल ने बताया कि इस प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य भारतीय युवाओं के बीच बहुआयामी कार्यक्षमता का निर्माण व उद्यमिता का विकास करना है. इसके साथ ही यह भी देखना व समझना है कि कैसे सरकार द्वारा संचालित विभिन्न उद्यमिता के कार्यक्रमों से छात्रों के मध्य विकसित होती उद्यमी व्यवहार व वास्तविक चुनौतियों से मुकाबला करने की कार्यशैली के साथ-साथ स्थानीय अथवा क्षेत्रीय स्तर पर आर्थिक विकास में उनके योगदान का आंकलन करना भी सम्मिलित है.

विश्वविद्यालय के लिए गौरव का पल
इस प्रोजेक्ट के अप्रूवल पर खुशी व्यक्त करते हुए कुलपति प्रो. मुकेश पांडेय ने कहा कि विश्वविद्यालय को नैक के ग्रेड A++ मिलने से निकट भविष्य में इस प्रकार के और भी परियोजनाओं व अनुसंधान कार्यों हेतु विभिन्न राष्ट्रीय संस्थाओं से वित्तीय सहायता के मार्ग प्रशस्त होंगें.कुलसचिव विनय कुमार सिंह ने कहा कि ऐसी शोध परियोजनाओं से और भी शिक्षकों व शोधकर्ताओं को उच्च गुणवत्तापूर्ण शोध हेतु प्रोत्साहन मिलता है.

FIRST PUBLISHED : September 5, 2024, 13:23 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article