-3.7 C
Munich
Friday, December 27, 2024

'कानून सबके लिए बने नहीं तो….', बागेश्वर वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने जनसंख्या नियंत्रण को लेकर कही ये बात

Must read


Bageshwar Baba Yatra News: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के नेतृत्व में चल रही सनातन हिंदू एकता पदयात्रा उत्तर प्रदेश के झांसी में प्रवेश कर चुकी है. झांसी के मऊरानीपुर कस्बे के भड़गा गांव से जब यात्रा गुजरी तो लोगों ने घर की छत पर ही डांस करना शुरु कर दिया. कई भक्तों पेड़ों पर चढ़ गए और वहीं से नारे लगाने शुरू कर दिए. यात्रा के दौरान आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने लोकल 18 से खास बातचीत में इस पदयात्रा का मकसद बताया.

पैर के छाले मकसद से बड़े नहीं
आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि यह पदयात्रा जातिगत भेदभाव और छुआछूत को मिटाने के लिए निकाली जा रही है. हमने अपने सभी भक्तों से सात वचन लेने का संकल्प लिया है. हिंदू राष्ट्र और सनातन एकता के लिए यह सात वचन बेहद जरूरी है. पदयात्रा के दौरान पैर में छाले पड़ जाने की बात पर उन्होंने कहा, ‘पैर के छाले पदयात्रा को नहीं रोक सकते. जिस मकसद से यह पदयात्रा निकली है वह पूरी होकर रहेगी.’

इसे भी पढ़ें – अभिनव अरोड़ा ही नहीं…ये नन्हे बाल संत भी हो रहे सोशल मीडिया पर वायरल, लाखों लोग करते हैं फॉलो

कानून सब पर लागू हो
संभल में हुई घटना पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, ‘किसी को भी कानून अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए. जांच अवश्य होनी चाहिए और जो सच है वह खुद बाहर आ जाएगा.’ जनसंख्या नियंत्रण पर उन्होंने कहा कि कानून सबके लिए एक जैसा होना चाहिए. सिर्फ हिंदू समाज ही क्यों जनसंख्या नियंत्रण का जिम्मा उठाएगा…या तो कानून सबके लिए जैसा हो और नहीं तो हम भी ऐसे कानून नहीं मानेंगे.

भक्तों में दिखा खूब जोश
यात्रा के दौरान बागेश्वर बाबा के आसपास भक्तों की खूब भीड़ देखने के लिए मिली. आसपास मौजूद भक्तों में से कुछ भक्तों को बागेश्वर बाबा ने अपने पास बुलाकर संदेश और न्योता दिया. आर्टिकल में लगे वीडियो में आप पूरा नजारा देख सकते हैं.

Tags: Dhirendra Shastri, Jhansi news, Local18



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article