16.4 C
Munich
Saturday, July 27, 2024

  UP B.Ed JEE: 1 ट्रांसजेंडर समेत 90% कैंडिडेट ने दी परीक्षा, AI की मदद से पकड़े गए 2 मुन्नाभाई 

Must read


झांसी. उत्तर प्रदेश बीएड प्रवेश परीक्षा को आज प्रदेशभर में कुशलतापूर्वक संपन्न करवा लिया गया. परीक्षा करवाने की जिम्मेदारी झांसी स्थित बुंदेलखंड विश्वविद्यालय को दिया गया था. विश्वविद्यालय द्वारा इसके लिए खास इंतजाम किए गए थे. प्रदेश के 51 जिलों में 470 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. विश्वविद्यालय स्तर से हर जिले में एक प्रतिनिधि भेजा गया था. जिला स्तर पर प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर परीक्षा करवाई गई. झांसी में भी 4 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित हुई.

बीएड प्रवेश परीक्षा में कुल अभ्यर्थियों में से 90 प्रतिशत परीक्षा में शामिल हुए. कुल 1 लाख 93 हजार 411 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया. इनमें 1 अभ्यर्थी ट्रांसजेंडर भी थे. उन्होंने बलिया में परीक्षा दी. विश्वविद्यालय द्वारा नकल को रोकने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का भी सहारा लिया गया. इसके लिए एक कमांड कंट्रोल सेंटर स्थापित किया गया. परीक्षा के दौरान दो अभ्यर्थी नकल करते हुए पकड़े गए. एक अभ्यर्थी को आगरा से और दूसरे को प्रयागराज से पकड़ा गया.

पकड़े गए 2 मुन्नाभाई
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मुकेश पाण्डेय ने बताया कि प्रदेश सरकार ने विश्वविद्यालय को लगातार दूसरी बार बीएड प्रवेश परीक्षा करवाने की जिम्मेदारी दी थी. इसका पालन करते हुए हमने पूरे प्रदेश में सकुशल और नकल के बिना परीक्षा आयोजित की है. पिछले दो महीने से हमारी टीम ने अथक प्रयास किया. हमने टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया. टेक्नोलॉजी कि मदद से ही नकल कर रहे दो लोगों को पकड़ा गया. यह किसी अन्य व्यक्ति की जगह परीक्षा देने आए थे. उनके ऊपर कार्रवाई कर दी गई है. प्रदेश भर से आंसर शीट लेकर सभी टीम झांसी आने के लिए निकल चुकी हैं.

FIRST PUBLISHED : June 9, 2024, 20:58 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article