16.7 C
Munich
Tuesday, July 15, 2025

कर्नाटक में JDS ने BJP को दिया झटका, सिद्दारमैया के खिलाफ पैदल मार्च को समर्थन देने से किया इनकार

Must read


जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि हम बीजेपी की हफ्ते भर चलने वाली पदयात्रा को नैतिक समर्थन भी नहीं देंगे। बीजेपी अपने फैसले खुद ले रही है। केरल के हालात को देखते हुए इस समय मार्च निकालना उचित नहीं है। प्रभावित लोगों की भावनाएं महत्वपूर्ण हैं।

कर्नाटक में JDS ने BJP को दिया झटका, सिद्दारमैया के खिलाफ पैदल मार्च को समर्थन देने से किया इनकार
कर्नाटक में JDS ने BJP को दिया झटका, सिद्दारमैया के खिलाफ पैदल मार्च को समर्थन देने से किया इनकार
user

केंद्र मेंं सत्तारूढ़ एनडीए सरकार में शामिल जेडीएस ने कर्नाटक में बीजेपी को बड़ा झटका दे दिया है। दरअसल केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने बुधवार को मुख्यमंत्री सिद्दारमैया और कांग्रेस सरकार के खिलाफ बीजेपी की हफ्ते भर चलने वाली पदयात्रा का समर्थन नहीं करने का ऐलान किया है।

केंद्रीय मंत्री और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने बुधवार को मीडियाकर्मियों से कहा, “हम बीजेपी की हफ्ते भर चलने वाली पदयात्रा का समर्थन नहीं करेंगे। हम नैतिक समर्थन भी नहीं देंगे। हम इस मार्च का समर्थन नहीं करते हैं, क्योंकि जेडी-एस से सलाह नहीं ली गई। मंगलवार की बैठक में हमारी कोर कमेटी ने मार्च का समर्थन नहीं करने का फैसला किया है।”

उन्होंने आगे कहा कि भारी बारिश के कारण केरल में सैकड़ों लोगों की जान खतरे में पड़ गई है। जो लोग राज्य छोड़ कर चले गए हैं, उन्हें वापस लौटने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि मार्च को लेकर बीजेपी अपने फैसले खुद ले रही है। केरल के हालात को देखते हुए इस समय मार्च निकालना उचित नहीं है। प्रभावित लोगों की भावनाएं महत्वपूर्ण हैं। इसलिए हम मार्च में हिस्सा नहीं लेंगे।”

एचडी कुमारस्वामी ने एक तरह से बीजेपी को नसीहत देते हुए कहा कि यह ऐसा समय है जब सभी को कृषि गतिविधियों में शामिल होना चाहिए। जेडीएस का यह फैसला बीजेपी के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि कर्नाटक बीजेपी ने 3 अगस्त से 10 अगस्त तक कांग्रेस की सिद्दारमैया सरकार के खिलाफ पैदल मार्च निकालने की घोषणा की है।




Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article