पोंटिंग और लैंगर ने किया था दावा जय शाह ने किया खंडन
नई दिल्ली. बीसीसीआई के सचिव जय शाह का कहना है कि भारतीय बोर्ड ने किसी भी पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स से कोच बनने के लिए संपर्क नहीं किया है. टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो रहा है. बीसीसीआई टीम इंडिया के नए कोच की तलाश में है. राहुल द्रविड़ अपने कार्यकाल में विस्तार नहीं चाहते. हाल में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग और जस्टिन लैंगर ने कहा था कि उनसे इस पद के लिए संपर्क किया गया था लेकिन उन्होंने बीसीसीआई के ऑफर को ठुकरा दिया.
जय शाह (Jay Shah) ने शुक्रवार को कहा ,‘मैंने या बीसीसीआई (BCCI) किसी ने भी किसी ऑस्ट्रेलियाई पूर्व क्रिकेटर से कोच के पद के लिए संपर्क नहीं किया है. मीडिया में चल रही इस आशय की खबरें सरासर गलत हैं.’ रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) और जस्टिन लैंगर (Justin Langer) इंडियन प्रीमियर लीग में क्रमश: दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के कोच हैं.
ना रसल ना हेटमायर.. कप्तान भी नया, फिर भी विंडीज ने साउथ अफ्रीका को दिया गहरा जख्म, ब्रैंडन ने खेली ‘किंग’ वाली पारी
पोंटिंग-लैंगर, फ्लॉवर ने मना किया तो इंग्लैंड का दिग्गज बोला- मुझे बना दो भारतीय क्रिकेट टीम का कोच
गौतम गंभीर प्रमुख दावेदारों में शामिल
राहुल द्रविड़ के बाद भारतीय कोच ही चुनने का संकेत देते हुए जय शाह ने कहा ,‘राष्ट्रीय टीम के लिए सही कोच तलाशना लंबी प्रक्रिया है. हम ऐसे व्यक्ति की तलाश कर रहे हैं जिसे भारतीय क्रिकेट के ढांचे की गहरी समझ हो और अपने हुनर से शिखर तक पहुंचा हो.’ बीसीसीआई सचिव ने यह भी कहा कि अगले कोच की नियुक्ति के लिए भारत के घरेलू क्रिकेट ढांचे की समझ होना महत्वपूर्ण है. कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटोर और पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर को भी इस पद के प्रमुख दावेदारों में माना जा रहा है.
राहुल द्रविड़ को सालाना 10 करोड़ सैलरी मिलती है
बीसीसीआई ने एक कोच के लिए आवेदन जारी किया है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 मई है. द्रविड़ का कार्यकाल पिछले वनडे विश्व कप था लेकिन बाद में उन्होंने उसे बढ़ाया था लेकिन इस बार द्रविड़ इसके मूड में नहीं हैं. बीसीसीआई द्रविड़ को सालाना 10 करोड़ सैलरी देती है. द्रविड़ दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट कोच हैं.
Tags: Jay Shah, Justin Langer, Rahul Dravid, Ricky ponting, Team india
FIRST PUBLISHED : May 24, 2024, 12:19 IST