प्यार तो एक ऐसा अहसास है, जो कभी भी हो सकता है. किससे प्यार करना है और कब करना है, इसपर किसी का जोर नहीं चलता. प्यार बस हो जाता है. जौनपुर में एक शख्स ने पिछले साल धूमधाम से शादी की थी. अपनी दुल्हनिया को लेकर जब वो घर आया तो भाभी को देखते ही देवर को उससे प्यार हो गया. मामला अब इतना आगे जा पहुंचा था कि शख्स को अपनी ही पत्नी की शादी छोटे भाई से करवानी पड़ी.
मामला जफरबाद के बीबीपुर गांव का बताया जा रहा है. यहां एक शख्स ने अपनी भाभी से पहले कोर्ट मैरिज की, उसके बाद मंदिर में सात फेरे भी लिए. जोगीबीर बाबा मंदिर में हुई ये शादी लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. इस शादी को महिला के पति ने करवाया. बीवी के प्रेग्नेंट होते ही पति ने से उसकी शादी करवा दी ताकि समाज में परिवार की बदनामी ना हो.
देखते ही हुआ था प्यार
बीबीपुर गांव में रहने वाले बहादुर गौतम की पिछले साल मई में सीमा से शादी हुई थी. सीमा को देखते ही बहादुर के छोटे भाई को उससे प्यार हो गया. घर में रहते-रहते भाभी और देवर काफी पास आ गए. जब भनक लगी, तो उन्होंने दोनों को समझाया. कुछ समय के लिए मामला शांत हो गया. लेकिन जब बहादुर को पता चला कि सीमा मां बनने वाली है तो उसने बच्चे को अपना नाम देने से इंकार कर दिया. उसने कहा कि ये बच्चा उसके छोटे भाई का है. छोटे भाई ने इस जिम्मेदारी को लेने के लिए हामी भर दी और भाभी से शादी कर ली.
चर्चा में आई शादी
भाभी और देवर की इस शादी की चर्चा आसपास के कई गांवों में हो रही है. कपल ने पहले कोर्ट में शादी की. उसके बाद दोनों ने मंदिर में सात फेरे लिए. अब सीमा एक बार फिर दुल्हन बनकर उसी घर में आ गई है. बस फर्क ये है कि अब उसका पति बड़ा भाई नहीं, बल्कि उसका छोटा भाई है.
Tags: Extra Marital Affair, Jaunpur news, Second marriage, Unique wedding
FIRST PUBLISHED : July 27, 2024, 14:01 IST