Last Updated:
जसप्रीत बुमराह चोट से उबरकर नेट्स पर लौट आए है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में उन्होंने लोअर बैक में दिक्कत की शिकायत की थी जिसके बाद वह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए थे.लेकिन बुमराह फिर स…और पढ़ें
जसप्रीत बुमराह ने शुरू की बॉलिंग प्रैक्टिस.
नई दिल्ली. स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान टीम इंडिया और अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस को गुड न्यूज दी है. बुमराह ने नेशनल क्रिकेट अकादमी में फिर से बॉलिंग का अभ्यास शुरू कर दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी गेंदबाजी का वीडियो शेयर किया है जिसमें वह पूरी लय में नेट्स में गेंदबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं.पीठ में चोट की वजह से बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए थे. उन्हें यह समस्या ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में उभरकर सामने आई थी. जनवरी की शुरुआत में बुमराह को इस समस्या से निजात पाने के लिए बेंगलुरू स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी भेज दिया गया था. जहां उन्होंने बीसीसीआई की मेडिकल स्टाफ की निगरानी में रिहैब शुरू किया.
1 नहीं 3 ‘लड़ाई’…चैंपियंस ट्रॉफी के बाद इस टूर्नामेंट में भिड़ने वाले हैं भारत- पाकिस्तान, कब और कहां होगी टक्कर