Last Updated:
जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज में गेंदबाजी के साथ साथ कप्तानी में भी कमाल किया. बुमराह की कप्तानी में भारत ने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हराया. बुमराह ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज…और पढ़ें
नई दिल्ली. सुनील गावस्कर का कहना है कि रोहित शर्मा के बाद टीम इंडिया की कप्तानी जसप्रीत बुमराह करेंगे. गावस्कर ने बुमराह के हाल में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए ऐसा अनुमान लगाया है. बुमराह को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दो टेस्ट मैचों में अपनी नेतृत्व कौशल को दिखाने का मौका मिला.गावस्कर बुमराह के नेतृत्व कौशल से प्रभावित हैं. बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 5 टेस्ट मैचों में सबसे अधिक 32 विकेट लिए. यह ऑस्ट्रेलिया में किसी विदेशी तेज गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. बुमराह की कप्तानी में टीम ने पर्थ में खेले गए इस सीरीज के शुरुआती मैच में जीत दर्ज की थी.
सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने ‘चैनल 7’ से कहा, ‘वह (बुमराह) टीम का अगला कप्तान हो सकता है. वह जिम्मेदारी के साथ टीम का बढ़कर नेतृत्व करता है, उसकी छवि बहुत अच्छी है.उसमें कप्तान के गुण हैं और वह ऐसा व्यक्ति नहीं है जो आप पर अनावश्यक रूप से दबाव बनाता हो. कभी-कभी आपके पास ऐसे कप्तान होते हैं जो आप पर बहुत दबाव डालते हैं. बुमराह को देखकर लगता है कि वह दूसरों से अपेक्षा करते हैं कि वे वही करें जो उनका काम है. वह जिस काम के लिए राष्ट्रीय टीम में है वह काम करें लेकिन इसके लिए किसी पर दबाव नहीं डालते है.’
मैं दूसरी शादी करना चाहता हूं… ‘गब्बर’ ने लगाई गुहार, पिता का जवाब सुनकर लटक गया 38 साल के क्रिकेटर का मुंह
‘अगर बुमराह कप्तान बने तो मुझे आश्चर्य नहीं होगा’
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पिछले कुछ वर्षों से भारतीय तेज आक्रमण की अगुआई कर रहे हैं.उनके मार्गदर्शन ने मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ियों को एक तेज गेंदबाज के रूप में विकसित होने में मदद की है. उन्होंने कहा, ‘वह मिड-ऑफ, मिड-ऑन पर खड़े रहते है और तेज गेंदबाजों के लिए उनकी मौजूदगी फायदेमंद रहती है. वह गेंदबाजों से अपने विचार साझा करने के लिए तैयार रहते है. मुझे लगता है कि वह बिल्कुल शानदार थे और अपनी भूमिका बहुत अच्छी भूमिका निभाते हैं.अगर वह कप्तान बने तो मुझे आश्चर्य नहीं होगा.’
सिडनी टेस्ट में चोटिल हो गए थे बुमराह
सिडनी क्रिकेट मैदान पर खेले गए सीरीज के पांचवें और अंतिम टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के बीच में चोटिल होने से पहले बुमराह ने 13.06 औसत और 28.37 की शानदार स्ट्राइक रेट से अपने विकेट निकाले थे. इस मैच में कप्तानी कर रहे बुमराह की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया ने जीत के लिए मिले 162 रन के लक्ष्य को ज्यादा परेशानी के बिना हासिल कर लिया. बुमराह को चोट कितनी गंभीर है, अभी इसके बारे में बीसीसीआई की ओर से कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है.