11.4 C
Munich
Friday, April 18, 2025

अब मुंबई इंडियंस से टकराना पड़ेगा महंगा, टीम में लौटे जसप्रीत बुमराह

Must read


Last Updated:

जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए वापसी की है. पीठ की सर्जरी के बाद वे टीम से जुड़ गए हैं. मुंबई इंडियंस ने उन्हें 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया था.

चोट से उबर कर जसप्रीत बुमराह मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े

हाइलाइट्स

  • जसप्रीत बुमराह ने मुंबई इंडियंस के लिए वापसी की.
  • बुमराह ने पीठ की सर्जरी के बाद टीम से जुड़ गए.
  • मुंबई इंडियंस ने बुमराह को 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया.

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे पॉपुलर टीम में से एक मुंबई इंडियंस के फैंस लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है. टीम के सबसे अनुभवी गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने फिर से वापसी की है और वे 7 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ होने वाले आईपीएल मुकाबले से पहले टीम के साथ जुड़ गए हैं. हालांकि स्टार तेज गेंदबाज के प्लेइंग इलेवन में शामिल होने की संभावना कम है.

मुंबई इंडियंस ने टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के टीम से जुड़ने की जानकारी साझा की है. रविवार 6 अप्रैल को टीम के आधिकारिक सोशल मीडिया हेंडल पर फैंस को यह खुशखबरी दी गई. बुमराह ने पीठ की सर्जरी के बाद बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, बेंगलुरु में रिहैब किया था. 2013 में आईपीएल डेब्यू करने के बाद से बुमराह मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी का अहम हिस्सा रहे हैं. उन्होंने फ्रेंचाइजी के लिए 133 मैच खेले हैं और 165 विकेट लिए हैं. 2023 में पीठ की चोट के कारण वे एकमात्र सीजन से चूक गए थे.





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article