-2.4 C
Munich
Monday, January 13, 2025

IND vs AUS: किसी ऑस्ट्रेलियाई को नहीं… बल्कि भारतीय दिग्गज को मिला 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' अवॉर्ड

Must read



नई दिल्ली. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के खिलाफ टेस्ट सीरीज जरूर हार गई लेकिन प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के किसी खिलाड़ी को नहीं बल्कि भारतीय दिग्गज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को दिया गया. जसप्रीत बुमराह को सीरीज में उनके कमाल के प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज के लिए चुना गया.

पांच मैचों की सीरीज में 32 विकेट लेने के बाद जसप्रीत बुमराह को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. सीरीज में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की 30 से अधिक विकेट लिए. बुमराह ने साथ ही भारत के लिए 2 मैचों में टीम इंडिया की कमान भी संभाली थी. पहले मैच में रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं थे. इस वजह से बुमराह ने कप्तानी की थी. वहीं, पांचवें टेस्ट से रोहित ने खुद को बाहर रखा था. जिसके बाद बुमराह को दोबारा कमान संभालनी पड़ी थी.

बुमराह ने भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में किसी भी गेंदबाज द्वारा लिए गए सर्वाधिक विकेटों के रिकॉर्ड की बराबरी की . 2000-01 में ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे के दौरान हरभजन सिंह ने 32 विकेट अपने नाम किए थे. बुमराह ने इसके साथ उनकी बराबरी कर ली है.

बता दें कि सिडनी टेस्ट के दौरान बुमराह ने पीठ में ऐंठन के कारण मैदान से बाहर जाने से पहले सिर्फ 10 ओवर गेंदबाजी की और फिर वापस नहीं लौटे. मैच के बाद उन्होंने कहा था कि “निराशाजनक आपको अपने शरीर का सम्मान करना होगा. आपको यह स्वीकार करना होगा कि आगे बढ़ना है.”

FIRST PUBLISHED : January 5, 2025, 16:06 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article