3.5 C
Munich
Monday, January 20, 2025

बन चुकी है चैंपियंस ट्रॉफी की टीम, 13 नाम कन्फर्म, वेटिंग लिस्ट में 2 नाम

Must read


Last Updated:

जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव की फिटनेस रिपोर्ट में देरी की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान नहीं हो रहा है. सूत्रों की मानें तो शनिवार को हुई कप्तान-कोच और सेलेक्टर्स की बैठक में टीम फाइनल कर दी गई है. रोहित…और पढ़ें

दो गेंदबाजों के चक्कर में टीम का नहीं हो रहा ऐलान

नई दिल्ली. चैंपियंस ट्रॉफी की उल्टी गिनती शुरु हो चुकी है, बांगलादेश , न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और अफगानिस्तान नें अपनी अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. सेलेक्शन कमेटी की कप्तान और कोच के साथ मीटिंग हो जाने के बावजूद भी टींम का ऐलान नहीं किया गया है. सूत्रों की माने तो टीम के पंद्रह खिलाड़ी और 4 स्टैंड बाई खिलाड़ी भी फाइनल कर लिए गए है फिर भी टीम को बंद लिफाफे में रखा गया है. सूत्रों की मानें तो कप्तान रोहित शर्मा अंतिम समय तक इंतजार करने के बाद टीम के ऐलान का अनुरोध किया है.

टीम के ऐलान को रोकने के पीछे की बड़ी वजह दो मैच विनर गेंदबाजों की फिटनेस है जिसके लिए सेलेक्टर्स को फिलहाल टीम को कागज पर रोकने को कहा गया है. सूत्रों की माने तो 11 जनवरी की रात तक टीमों को पहली लिस्ट और 12 जनवरी तक लिस्ट में बदलाव किया जा सकता था . ये आईसीसी इस लिए करता है ताकि वीजा , होटल बुक करने में आसानी हो.

बुमराह-कुलदीप की वजह से रुका ऐलान 

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 13 नाम तयकर लिए गए है और जिन दो नामों को लेकर संशय बना हुआ है वो  दोनों ही मैच विनर गेंदबाज है जसप्रीत बुमराह. आपको याद होगा कि पांचवे टेस्ट के दूसरे दिन बुमराह को चोट लगी और सिडनी में उनको स्कैन के लिए ले जाया गया . पहले बताया गया कि उनके कमर में खिचाव है पर जिस तरह से उनकी चोट पर लगातार पर्दा डाला जा रहा है उससे बुमराह की चोट की गंभीरता के संकेत मिलते है. कुछ ऐसा ही हाल कुलदीप यादव का है जो बैंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर आफ ऐक्सीलेंस में रिहैब में जुटे हैं और उनकी फिटनेस रिपोर्ट 26 तक आने के आसार है. सूत्रों की माने तो कुलदीप , बुमराह और शमी तीनों के नाम पर सहमति बन चुकी है बस फिटनेस रिपोर्ट का इंतजार है .

बैक अप गेंदबाजी को लेकर असमंजस 

एक तरफ जहां मोहम्मद शमी की फिटनेस को लेकर अभी भी कई सवाल है वहीं जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव जैसे मैच विनर अभी तक फिट नहीं हो पाए है. ऐसे में हर किसी के जेहन में बड़ा सवाल ये है कि दोनों खिलाड़ी फिट नहीं हुए तो क्या होगा. सूत्रों की माने तो जिन खिलाड़ियों को स्टैंड बाई रखा गया है उनसे कप्तान और कोच दोनों संतुष्ट नहीं है . वैसे भी खास तौर पर बुमराह के बिना भारतीय टीम का चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का सपना अधूरा ही नजर आता है. बैक अप गेंदबाज के तौर पर मुकेश कुमार और रवि बिशनोई को रखा तो गया है पर दोनों के पास बड़े प्लेटफॉर्म पर परफॉर्म करने का अनुभव नहीं है. इसीलिए सेलेक्टर्स बुमराह और कुलदीप की रिपोर्ट का इंतजार करना चाहते है ताकि 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का जो मौका सामने है उसमें कोई कमी ना रह जाए.

homecricket

बन चुकी है चैंपियंस ट्रॉफी की टीम, 13 नाम कन्फर्म, वेटिंग लिस्ट में 2 नाम



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article