नई दिल्ली. विराट कोहली की बहन भावना कोहली धींगरा ने अकाय की कथित वायरल फोटो पर चुप्पी तोड़ी है. भावना ने बताया है कि अनुष्का शर्मा के साथ पर्थ में दिख रहा छोटा बच्चा कौन था. अनुष्का रविवार को पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम पहुंची थीं जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा था. इस दौरान अनुष्का के साथ एक बच्चा नजर आया. इसके बाद ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी और दावा किया जाने लगा कि अनुष्का के साथ दिख रहा बच्चा अकाय है. सोशल मीडिया पर चल रही गहमागहमी के बीच भावना कोहली का रिएक्शन आया है. भावना का कहना है कि वह अकाय नहीं था. विराट की बहन ने बताया है कि आखिर वो बच्चा कौन था.
भावना कोहली धींगरा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, ‘ सोशल मीडिया पर विराट और अनुष्का के दोस्त की बेटी को गलती से अकाय समझा जा रहा है. फोटो में दिख रहा बच्चा हमारा अकाय नहीं है. थैंक यू.’ विराट और अनुष्का अपने बच्चों को लेकर काफी सजग हैं. वे बिटिया वामिका को भी कैमरे के सामने नहीं लाते. कोहली ने बकायदा फोटाग्राफर से अपील की है कि उनकी प्राइवेसी में दखलअंदाजी ना किया जाए.
ईशान किशन पर लुटा दिया खजाना…आई जान में जान, कौन हैं सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन
विराट कोहली को हमारी जरूरत नहीं…ऑप्टस में ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत खत्म करने के बाद क्या बोल गए बुमराह
कोहली की बहन पोस्ट लिखकर बताई सच्चाई.
अकाय का जन्म 15 फरवरी को हुआ था
विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा ने इसी साल फरवरी में अकाय को जन्म दिया था. अनुष्का ने अपनी प्रेग्नेंसी को प्राइवेट रखा. और फरवरी में सीधा बेटे के जन्म की घोषणा की. दोनों 15 फरवरी को दूसरी बार माता पिता बने. तब कोहली ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘मैं आप सबको बड़े ही हर्ष के साथ बताना चाहता हूं कि बीते 15 फरवरी को हमारे घर में नन्हा मेहमान और वमिका का छोटा भाई आया है. मैं इस शुभ समय के लिए आप सबकी दुआ और आशीर्वाद की कामना करता हूं. कोहली की बिटया वामिका का जन्म 2021 में हुआ था.
अकाय का क्या अर्थ है
विराट कोहली के बेटे का नाम अकाय है. आप इसे निराकार भी कह सकते हैं. भगवान शिव को धार्मिक ग्रंथों में अकाय या निराकार कहा जाता है. यह नाम उन्होंने महादेव पर रखा है. विराट की बिटिया नाम वामिका है जो मां दुर्गा का नाम है.
Tags: Anushka sharma, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : November 25, 2024, 20:09 IST