नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर ईशान किशन के लिए टीम में वापसी की राह मुश्किल हो गई है. टीम इंडिया से बाहर होने के बाद उनको बीसीसीआई के सालाना करार से हाथ धोना पड़ा. घरेलू क्रिकेट में दम दिखाकर वापसी की राह तलाश रहे इस खिलाड़ी की परेशानी चोट ने बढ़ा दी. बुची बाबू टूर्नामेंट में झारखंड की तरफ से शतक जमाने के बाद उनका इरादा दलीप ट्रॉफी में रन बटोरने का था लेकिन चोट ने मामला बिगाड़ दिया. इंडिया डी में उनकी जगह संजू सैमसन को चुना गया है.
ईशान किशन ने अपने शानदार खेल के दम पर अंडर 19 क्रिकेट से भारतीय टीम तक का सफर तय किया. टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलने का सपना पूरा किया. 2023 में साउथ अफ्रीका के दौरे पर गई टीम से ईशान किशन ने मानसिक थकान की बात कहकर ब्रेक लिया था. टेस्ट टीम से रिलीज करने की गुजारिश की और वो दौरा बीच में छोड़ लौट गए. इसके बाद से टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए वो संघर्ष कर रहे हैं.
किस्मत नहीं दे रही ईशान का साथ
भारतीय टीम में वापसी की राह तलाश रहे ईशान किशन के पास दलीप ट्रॉफी में रन बनाकर चयनकर्ताओं को प्रभावित करने का मौका था. बुची बाबू टूर्नामेंट में उन्होंने शतक जमाया और टीम को जीत दूसरी पारी में जमकर जीत दिलाई. इस विकेटकीपर बल्लेबाज की नजर दलीप ट्रॉफी पर थी. चयनकर्ताओं ने उनको टीम में मौका भी दिया लेकिन चोटिल होने की वजह से उनको बाहर होना पड़ा.
कही बंद ना हो जाए सारे दरवाजे
भारत के टी20, वनडे और टेस्ट टीम में जगह बनाने के बाद ईशान किशन बाहर हो चुके हैं. वनडे में डबल सेंचुरी बनाकर हंगामा मचाने वाले इस बैटर के लिए आगे की राह मुश्किल हो गई है. कार एक्सीडेंट में घायल होने के बाद अब पूरी तरह से फिट होकर ऋषभ पंत ने वापसी कर ली है. इसके अलावा ध्रुव जुरेल भी बतौर विकेटकीपर टीम इंडिया में जगह बना चुके हैं. चयनकर्ता उनको ईशान से पहले टीम में तरजीह दे रहे हैं. अनुभवी संजू सैमसन ने दलीप ट्रॉफी में उनकी जगह ली है. वहीं जीतेश शर्मा भी अपनी दावेदारी लगातार पेश कर रहे हैं. बाकी खिलाड़ियों के अच्छा करने और ईशान के बाहर बैठने की वजह से उनके लिए टीम इंडिया के दरवाजे बंद हो सकते हैं.
FIRST PUBLISHED : September 5, 2024, 14:24 IST