6.9 C
Munich
Saturday, March 29, 2025

ईशान किशन का रौद्र रूप, 23 गेंदों में ठोके 64, अभिषेक शर्मा ने 350 के स्ट्राइक रेट से बनाए रन

Must read


Last Updated:

सनराइजर्स हैदराबाद को अपना पहला मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलना है. इससे पहले ये टीम जमकर प्रैक्टिस कर रही है. ईशान किशन शानदार फॉर्म में है. उन्होंने प्रैक्टिस मैच में कमाल की पारी खेली.

सनराइजर्स हैदराबाद को अपना पहला मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलना है.

हाइलाइट्स

  • प्रैक्टिस मैच में ईशान किशन ने 23 गेंदों में 64 रन बनाए.
  • अभिषेक शर्मा ने 8 गेंदों में 28 रन ठोके.
  • सनराइजर्स हैदराबाद का पहला मैच राजस्थान रॉयल्स से है.

नई दिल्ली. आईपीएल 2025 (IPL 2025) की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है. धीरे धीरे सभी टीम के खिलाड़ी स्क्वॉड से जुड़ने लगे हैं. सनराइजर्स हैदराबाद को अपना पहला मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलना है. इससे पहले ये टीम जमकर प्रैक्टिस कर रही है. ईशान किशन शानदार फॉर्म में है. उन्होंने प्रैक्टिस मैच में कमाल की पारी खेली वहीं, अभिषेक शर्मा ने भी 300 से अधिक के स्ट्राइक रेट से रन मारे.

18 मार्च के दिन सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आपस में अभ्यास मैच खेलने के लिए उतरी. ईशान किशन दोनों पारी में खेलने के लिए उतरे. उन्होंने पहली पारी में 23 गेंदों में 64 रन ठोके वहीं, दूसरी बार बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 30 गेंदों में 73 रन ठोक डाले. अभ्यास मैच में हैदराबाद ने कुल 260 रन बनाए. सिर्फ ईशान ही नहीं बल्कि अभिषेक शर्मा ने भी कहर बरपाया उन्होंने 8 गेंदों में 28 रन ठोके. यानी स्ट्राइक रेट 350 का रहा.

इंडियन क्रिकेटर से शादी, मगर अफेयर उसके यार से! खूबसूरत वाइफ ने 2 दिग्गज की दोस्ती में डाली थी दरार

ईशान और अभिषेक का शानदार फॉर्म देख सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन खुशी से उछल पड़ी होंगी. उनकी उम्मीदें अब यही होगी कि जिस तरह से ये दोनों बल्लेबाजी कर रहे हैं उसी तरह से आगे भी करते रहे. टीम में कई ताकतवर खिलाड़ी शामिल हैं. ऐसे में हैदराबाद की टीम इस साल 300 से अधिक रन भी ठोक सकती है. टीम में ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा सलामी बल्लेबाज होंगे और ईशान किशन तीसरे खिलाड़ी के रूप में खेलेंगे. साथ ही दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी हेनरिक क्लासेन भी होंगे.

आईपीएल 2025 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद का स्क्वॉड- पैट कमिंस (कप्तान), अभिषेक शर्मा, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, ट्रैविस हेड, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, इशान किशन, राहुल चाहर, एडम ज़म्पा, अथर्व ताइदे, अभिनव मनोहर, ब्रायडन कार्से, कामिंडु मेंडिस , अनिकेत वर्मा, ईशान मलिंगा, सचिन बेबी, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट

homecricket

ईशान किशन का रौद्र रूप, अभिषेक शर्मा ने 350 के स्ट्राइक रेट से बनाए रन



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article