20.5 C
Munich
Saturday, May 18, 2024

क्‍या दिल्‍ली NCR के 200 स्‍कूलों में अभी भी है बम…पुलिस ने बताई सच्‍चाई

Must read


नई दिल्‍ली. दिल्‍ली NCR के दर्जनों स्‍कूलों में बम होने की सूचना के बाद बुधवार को देश की राजधानी के साथ ही आसपास के शहरों में भी खलबली मच गई थी. किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि अब क्‍या किया जाए. पुलिस से लेकर बच्‍चों के अभिभावक तक के होश उड़ गए थे. पुलिस टीम से लेकर डॉग स्‍क्‍वॉयड, बॉम्‍ब डिस्‍पोजल टीम और फायर डिपार्टमेंट की टीम स्‍कूल दर स्‍कूल पहुंचकर छानबीन में जुट गई थी. हालांकि, बाद में यह महज अफवाह साबित हुई. अब सुरक्षा एजेंसियां इस बात का पता लगाने में जुटी हैं कि इस तरह के ई-मेल किसने, कहां से और क्‍यों किए थे? इन सबके बीच कुछ WhatsApp पर कुछ ऑडियो मैसेज फॉरवर्ड हो रहे हैं. दिल्‍ली पुलिस ने इसकी सच्‍चाई बताई है.

स्कूलों में बम होने के बारे में कुछ WhatsApp ग्रुप में किए जा रहे झूठे दावों पर संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस ने बृहस्पतिवार को कहा कि इन संदेशों में कोई सच्चाई नहीं है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे WhatsApp ग्रुप पर सामने आए उन ऑडियो संदेशों पर विश्वास न करें जिनमें दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों में बम होने के झूठे दावे किए गए हैं. दिल्ली पुलिस की ओर से बृहस्पतिवार को जारी एक बयान में कहा गया, ‘WhatsApp और अन्य चैट ग्रुप पर कुछ ऑडियो संदेश भेजे जा रहे हैं कि कुछ स्कूलों में कुछ संदिग्ध वस्तुएं पाई गईं हैं.’

Delhi School Close: बम की धमकी के बाद दिल्‍ली के सभी स्‍कूलों में छुट्टी, स्‍नीफर डॉग की मदद से सर्च ऑपरेशन

कोरी अफवाह
दिल्‍ली पुलिस ने बयान जारी कर कहा, ‘ये संदेश झूठे हैं और इनमें कोई सच्चाई नहीं है. हम सभी से अनुरोध करते हैं कि कृपया अन्य लोगों को भी बताएं कि ये संदेश झूठे हैं.’ बता दें कि दिल्ली-एनसीआर के लगभग 200 स्कूलों को बुधवार को एक समान धमकी भरा ई-मेल प्राप्त हुआ था, जिसमें दावा किया गया कि उनके परिसर में विस्फोटक रखे गए हैं. इससे बड़े स्तर पर अफरा-तफरी मच गई और घबराए हुए माता-पिता अपने बच्चों को लेने के लिए स्कूलों की ओर दौड़ पड़े.

स्‍कूलों में कुछ नहीं मिला
अधिकारियों की तलाशी के दौरान स्‍कूलों में कुछ भी नहीं मिला, जिसके बाद इसे अफवाह घोषित कर दिया गया. इस मसले पर दिल्‍ली के पुलिस आयुक्‍त ने केंद्रीय गृह सचिव से मुलाकात उन्‍हें हालात से अवगत भी कराया था. इस बैठक में IB चीफ भी मौजूद थे. गृह मंत्रालय और दिल्‍ली के शिक्षा महानिदेशालय की ओर से बयान जारी कर इसे अफवाह बताया गया था. अब कुछ WhatsApp ग्रुप में ऑडियो मैसेज सर्कुलेट किया जा रहा है, जिसमें स्‍कूलों में विस्‍फोटक होने के बारे में भ्रामक बातें कही गई हैं.

(इनपुट: भाषा)

Tags: Delhi news, Delhi police, Delhi School



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article