-0.4 C
Munich
Saturday, November 30, 2024

IPL 2025: शाहरुख और नेस वाडिया में तीखी बहस, इस बार धमाकेदार होगा आईपीएल ऑक्शन, इम्पैक्ट प्लेयर पर भी रार

Must read


नई दिल्ली. आईपीएल का अगला सीजन धमाकेदार होने जा रहा है और इसके संकेत अभी से मिलने शुरू हो गए हैं. आईपीएल के मालिकों की बुधवार को बीसीसीआई अधिकारियों से मुलाकात हुई है. इस दौरान आईपीएल के अगले मेगा ऑक्शन से लेकर इंपैक्ट प्लेयर नियम तक कई मुद्दों पर राय बंटी हुई थी. केकेआर के कोऑनर  शाहरुख खान और पंजाब किंग्स के कोऑनर नेस वाडिया के बीच तो मेगा ऑक्शन को लेकर बहस तक हो गई.

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का 18वां सीजन अगले साल होना है. इस टी20 लीग के 18वें सीजन से पहले मेगा ऑक्शन होना है. इसी पर चर्चा के लिए बीसीसीआई ने अपने मुख्यालय में मीटिंग रखी थी. मीटिंग के बाद यहां जारी विज्ञप्ति में बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा, ‘भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को आईपीएल के आगामी सत्र से संबंधित विभिन्न विषयों पर 10 फ्रेंचाइजी के मालिकों के साथ एक रचनात्मक बातचीत का आयोजन किया.’

जय शाह ने कहा, ‘फ्रेंचाइजी मालिकों ने खिलाड़ी नियमों और सेंट्रल मर्चेंडाइजिंग, लाइसेंसिंग और गेमिंग सहित अन्य व्यावसायिक पहलुओं पर फीडबैक पेश किया. बीसीसीआई अब आईपीएल खिलाड़ी नियमों को तैयार करने से पहले आगे विचार-विमर्श के दौरान इन सिफारिशों को आईपीएल संचालन समिति के पास रखेगा.’

बैठक में भाग लेने वाले टीम मालिकों या सह-मालिकों में कोलकाता नाइट राइडर्स से शाहरुख खान, सनराइजर्स हैदराबाद से काव्या मारन, पंजाब किंग्स से नेस वाडिया, लखनऊ सुपर जायंट्स से संजीव गोयनका अपने बेटे शाश्वत के साथ के मौजूद थे. इसके साथ ही दिल्ली कैपिटल्स पार्थ जिंदल भी मौजूद थे. नेस वाडिया और शाहरुख खान के बीच इस मुद्दे पर तीखी बहस हुई कि मेगा नीलामी होनी चाहिए या नहीं. दिल्ली कैपिटल्स के मालिक जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स के निदेशक पार्थ जिंदल ने कहा कि बैठक से ‘कोई वास्तविक नतीजा नहीं निकला’ क्योंकि टीमें चर्चा किए गए सभी मामलों पर अपनी राय पर कायम रहीं.

राजस्थान रॉयल्स से मनोज बडाले और रंजीत बारठाकुर, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से प्रथमेश मिश्रा, चेन्नई सुपर किंग्स से काशी विश्वनाथन और रूपा गुरुनाथ, गुजरात टाइटन्स से अमित सोनी जबकि मुंबई इंडियंस के मालिक इसमें ऑनलाइन शामिल हुए. पार्थ जिंदल ने कहा, ‘कोई वास्तविक परिणाम नहीं निकला. यह सिर्फ सभी मालिकों की राय जानने के लिए था. सबने अपना दृष्टिकोण बताया और बीसीसीआई ने हमारी बात सुनी है. अब वे हमें सभी नियम बताएंगे. उम्मीद है कि अगस्त के अंत तक हमें अगले सत्र के नियम पता चल जाएंगे.’ (इनपुट भाषा)

Tags: Indian Premier Leauge, IPL, IPL 2024



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article