11.5 C
Munich
Tuesday, November 19, 2024

शैंपेन की बारिश, ड्रेसिंग रूम में पंजाबी म्यूजिक, रात 2 बजे तक KKR ने मनाया जश्न

Must read


नई दिल्ली. केकेआर के खिलाड़ी अपनी टीम के ओनर के साथ रात के दो बजे तक डटे रहे. ड्रेसिंग रुम में तेज पंजाबी म्यूजिक चला. फिर होटल में शैंपेन और केक के साथ आयोजन किया गया. ट्रॉफी दिए जाने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का पूरा जत्था मैदान में डट गया. इसमें खिलाड़ियों परिवार वाले, सपोर्ट स्टॉफ के लोग भी शामिल थे. सभी ने ‘2024 के चैंपियन’ वाली टी-शर्ट में चमक रहे थे. सोशल मीडिया पर डालने के लिए लगातर रील बनाई जा रही थी.

आयोजकों की टीम पुरस्कार दिए जाने के लिए बनाए गए सेट अप को हटाने की कोशिश कर रही थी लेकिन केकेआर तो पार्टी के मूड में आ गए थे. वेंकटेश अय्यर, वरुण चक्रवर्ती, नीतिश राना और रिकुल सिंह जैसे खिलाड़ी अपने फैंस को सेल्फी देकर निहाल कर रहे थे. यहां तक कि इन खिलाड़ियों ने निशानी के तौर पर अपनी कुछ चीजें भी ग्राउंड स्टॉफ मे बांट दिए.

मेंटोर गौतम गंभीर ने खुशी से मुस्कराते हुए आईपीएल ट्राफी और फैमिली फोटो पोज दिया. उनकी दोनो बेटिया, पत्नी और वे खुद चैंपियन्स ऑफ 2024 वाली टीशर्ट पहने हुए थे. जब परिवार वालों का जश्न से जी भर गया. तब खिलाड़ी और सपोर्ट स्टॉफ और जश्न के लिए ड्रेसिंग रुम में चला गया.

ओनर शाहरुख खान, जय मेहता और जूही चावला पूरे दल बल के साथ थे. जोश बढाने वाले उनकी बातें और तालियों की आवाज बाहर तक सुनी जा सकती थी. तकरीबन 45 मिनट के बाद ड्रेसिंग रुम के दरवाजे खुले. सबसे पहले एआरके निकले और उन्हें होटल ले जाने के लिए खड़ी सफेद मर्सडीज की ओर बढ गए. उसके बाद जूही और जय मेहता निकले. फिर मैनेजिंग डाइरेक्टर वेंकी मैसूर निकले.

ओनर्स के ठीक पीछे नितीश राना अपने हाथों में स्पीकर लिए निकले जिस पर करन औजाला की आवाज में ह्वाइ, ब्राउन ब्लैक बज रहा था. लेफ्ट हैंडर गाना गाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन बहुत अच्छा न गाते हुए भी वे पूरे जोश में दिखे. इसी तरह से कप्तान श्रेयस अय्यर निकले और उन्होंने केकेआर टीम की बस से रवानगी देखने की खातिर दीवार पर चढ़ आए कुछ दर्शकों की ओर हाथ हिलाया.

ट्रॉफी गंभीर की सीट के पास वाली पहली सीट पर सलीके से रखी गई थी. बस में भी सोने से चमकती ट्राफी के साथ फोटो लेने का सिलसिला जारी रहा. जबकि कुछ ही देर पहले मैदान में इसकी खूब तसवीर ली जा चुकी थीं. एक बात साफ थी. केकेआर टीम रात को देर तक जश्न करने वाली था.
जश्न यहीं नहीं रुका. जब वे होटल पहुंचे तो वहां कुछ केक और शैंपेन उनका इंतजार कर रही थी. सुनील नारायण का जन्मदिन 26 मई को ही था, उन्होंने पहले केक काटा. फिर कप्तान श्रेयस ने शैंपेन की बोतल खोली और टीम के सारे लोगों पर उसकी बौछार कर दी.

टीम ने जोश से आवाजें निकाली और कुछ दूर से टीम को देख रहे लोगों ने भी उनका साथ दिया. इस तरह से शैंपेन की बौछार हुई. ये तो एक बड़ी और शानदार पार्टी की अभी आगाज था. शैंपेन की बारिश और ड्रेसिंग रुम में पंजाबी म्यूजिक, रात 2 बजे तक में केकेआर ने ऐसे मनाया जीत का जश्न केकेआर के खिलाड़ी अपनी टीम के ओनर के साथ रात के दो बजे तक डटे रहे. ड्रेसिंग रुम में तेज पंजाबी म्यूजिक चला. फिर होटल में शैंपेन और केक के साथ आयोजन किया गया.

ट्रॉफी दिए जाने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का पूरा जत्था मैदान में डट गया. इसमें खिलाड़ियों परिवार वाले, सपोर्ट स्टॉफ के लोग भी शामिल थे. सभी ने ‘2024 के चैंपियन’ वाली टी-शर्ट में चमक रहे थे. सोशल मीडिया पर डालने के लिए लगातर रील बनाई जा रही थी. आयोजकों की टीम पुरस्कार दिए जाने के लिए बनाए गए सेट अप को हटाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन केकेआर तो पार्टी के मूड में आ गए थे.

वेंकटेश अय्यर, वरुण चक्रवर्ती, नीतिश राना और रिकुल सिंह जैसे खिलाड़ी अपने फैंस को सेल्फी देकर निहाल कर रहे थे. यहां तक कि इन खिलाड़ियों ने निशानी के तौर पर अपनी कुछ चीजें भी ग्राउंड स्टॉफ मे बांट दिए. मेंटोर गौतम गंभीर ने खुशी से मुस्कराते हुए आईपीएल ट्राफी और फैमिली फोटो पोज दिया. उनकी दोनो बेटिया, पत्नी और वे खुद चैंपियन्स ऑफ 2024 वाली टीशर्ट पहने हुए थे. जब परिवार वालों का जश्न से जी भर गया. तब खिलाड़ी और सपोर्ट स्टॉफ और जश्न के लिए ड्रेसिंग रुम में चला गया.

ओनर शाहरुख खान, जय मेहता और जूही चावला पूरे दल बल के साथ थे. जोश बढाने वाले उनकी बातें और तालियों की आवाज बाहर तक सुनी जा सकती थी. तकरीबन 45 मिनट के बाद ड्रेसिंग रुम के दरवाजे खुले. सबसे पहले एआरके निकले और उन्हें होटल ले जाने के लिए खड़ी सफेद मर्सडीज की ओर बढ गए. उसके बाद जूही और जय मेहता निकले. फिर मैनेजिंग डाइरेक्टर वेंकी मैसूर निकले.

ओनर्स के ठीक पीछे नितीश राना अपने हाथों में स्पीकर लिए निकले जिस पर करन औजाला की आवाज में ह्वाइ, ब्राउन ब्लैक बज रहा था. लेफ्ट हैंडर गाना गाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन बहुत अच्छा न गाते हुए भी वे पूरे जोश में दिखे. इसी तरह से कप्तान श्रेयस अय्यर निकले और उन्होंने केकेआर टीम की बस से रवानगी देखने की खातिर दीवार पर चढ़ आए कुछ दर्शकों की ओर हाथ हिलाया.

ट्राफी गंभीर की सीट के पास वाली पहली सीट पर सलीके से रखी गई थी. बस में भी सोने से चमकती ट्राफी के साथ फोटो लेने का सिलसिला जारी रहा. जबकि कुछ ही देर पहले मैदान में इसकी खूब तसवीर ली जा चुकी थीं. एक बात साफ थी. केकेआर टीम रात को देर तक जश्न करने वाली था.
जश्न यहीं नहीं रुका. जब वे होटल पहुंचे तो वहां कुछ केक और शैंपेन उनका इंतजार कर रही थी.

सुनील नारायण का जन्मदिन 26 मई को ही था, उन्होंने पहले केक काटा. फिर कप्तान श्रेयस ने शैंपेन की बोतल खोली और टीम के सारे लोगों पर उसकी बौछार कर दी. टीम ने जोश से आवाजें निकाली और कुछ दूर से टीम को देख रहे लोगों ने भी उनका साथ दिया. इस तरह से शैंपेन की बौछार हुई. ये तो एक बड़ी और शानदार पार्टी की अभी आगाज था.

Tags: IPL 2024



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article