IPL Auction 2025 LIVE: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा ऑक्शन का आज दूसरा दिन है. सऊदी अरब के जेद्दा में दो दिवसीय नीलामी हुई. पहले दिन की नीलामी में 84 में से 72 खिलाड़ियों पर बोली लगी. बाकी 12 खिलाड़ी अनसोल्ड रहे. नीलामी के दूसरे दिन सोमवार को लंच-ब्रेक से पहले 17 खिलाड़ी बिके. इसमें तेज गेंदबाजों का जलवा रहा. भुवनेश्वर कुमार पर 10 करोड़ से बड़ी बोली लगी. इस मेगा ऑक्शन में अधिकतम 204 खिलाड़ियों को ही खरीदा जाना है.
,
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा ऑक्शन के पहले दिन 72 खिलाड़ियों पर बोली लगी. श्रेयस अय्यर आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने और कुछ मिनट बाद ही ऋषभ पंत ने उनका यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ की रकम देकर अय्यर को अपनी टीम में शामिल किया था. इसके चंद मिनट बाद लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ खर्च कर पंत को अपने साथ जोड़ा. केएल राहुल अब दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते नजर आएंगे. वेंकटेश अय्यर को केकेआर ने 23.75 करोड़ देकर अपनी टीम में फिर से शामिल किया. डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो और देवदत्त पडिक्कल समेत 12 खिलाड़ी अनसोल्ड रहे.
,
सबको इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के लिए 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होने वाले मेगा ऑक्शन का इंतजार था. यह लगातार दूसरा साल है जब आईपीएल की नीलामी को भारत के बाहर किसी और देश में कराया जा रहा है. पिछले आईपीएल की नीलामी दुबई में आयोजित हुई थी.
The Challenges
The Numbers
The StrategiesAnd… sleepless nights
It’s time for Lights, Camera… Auction pic.twitter.com/7QM9JSh7Sy
— IndianPremierLeague (@IPL) November 24, 2024
,