23.4 C
Munich
Saturday, July 19, 2025

कोहली का बदला पूरा, पहले रीक्रिएट किया कांतारा मोमेंट, फिर केएल को प्यार से लगाया गले, VIDEO

Must read


Last Updated:

IPL 2025 RCB beats DC: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने रविवार के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट हराया. आरसीबी की इस जीत के बाद विराट कोहली ने कांतारा मोमेंट रीक्रिएट कर केएल राहुल से उन्हीं के अंदाज मे…और पढ़ें

IPL 2025 RCB beats DC: विराट कोहली ने केएल राहुल से उन्हीं के अंदाज में बदला लिया. (PTI)

हाइलाइट्स

  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट हराया.
  • विराट कोहली ने जीत के बाद रीक्रिएट किया कांतारा मोमेंट.
  • केएल राहुल ने बेंगलुरू में बेहद गुस्से में मनाया था ऐसा ही जश्न.

नई दिल्ली. आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रहे विराट कोहली के बारे में एक बात पक्की है कि वे किसी का उधार नहीं रखते. उसे तुरंत चुकता करते हैं. क्रिकेट वर्ल्ड में ऐसे अनेक पल हैं जब किसी खिलाड़ी ने किंग कोहली या उनकी टीम के खिलाफ आक्रामक अंदाज में जश्न मनाया. अक्सर देखा गया कि कोहली ने उसी मैच या अगले मुकाबले में विरोधी टीम को उसी अंदाज में जवाब दिया. ताजा मामला केएल राहुल के जश्न का है. दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले केएल राहुल ने आरसीबी को बेंगलुरू में हराने के बाद कांतारा के अंदाज में जश्न मनाया था. कोहली ने हफ्तेभर के भीतर ही इस जश्न को सूद समेत लौटा दिया है.

आईपीएल 2025 में रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला हुआ. विराट कोहली की लीडरशिप और रजत पाटीदार की कप्तानी में खेल रही आरसीबी ने यह मुकाबला 7 विकेट से जीता. आरसीबी की टीम एक समय 26 रन पर 3 विकेट गंवाकर संकट में थी. फिर कोहली ने हमेशा की तरह एक छोर पर लंगर डाल दिया. उन्होंने क्रुणाल पंड्या (73) के साथ 119 रन की साझेदारी कर टीम की जीत तय कर दी. प्लेयर ऑफ द मैच क्रुणाल पंड्या ने माना कि उनकी इस पारी में विराट कोहली की बड़ी भूमिका रही.

विराट कोहली जीत के करीब पहुंचकर छक्का लगकाने की कोशिश में लॉन्गऑफ पर लपके गए. इससे मैच के दौरान वे केएल राहुल के अंदाज में कांतारा मोमेंट रीक्रिएट नहीं कर पाए. लेकिन उन्होंने यह मौका गंवाया नहीं. मैच खत्म होने के बाद जब दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी आपस में बतिया रहे थे. तब विराट कोहली बड़े प्यार से केएल राहुल के पास गए. उन्होंने केएल को इशारा कर उनके सामने कांतारा मोमेंट रीक्रिएट किया. किंग ने इसके बाद केएल राहुल को गले लगा लिया.





Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article