Last Updated:
IPL 2025 Playoffs scenario : आईपीएल 2025 के लीग स्टेज खत्म होने वाले हैं. गुजरात टाइटंस, पंजाब किंग्स, आरसीबी और मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में हैं. टॉप 2 का फैसला बाकी मैचों पर निर्भर है. मुंबई का नेट रन-रेट सबसे अच…और पढ़ें
मुंबई के पास टेबल टॉप करने का शानदार मौका
हाइलाइट्स
- गुजरात, पंजाब, आरसीबी और मुंबई प्लेऑफ में हैं.
- मुंबई का नेट रन-रेट सबसे अच्छा है.
- मुंबई और पंजाब के बीच मैच टॉप 2 का फैसला करेगा.
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लीग स्टेज के मुकाबले खत्म होने वाले हैं. प्लेऑफ से पहले सिर्फ दो मैच बचे हैं और टॉप पर पहुंचने वाली टीम का फैसला इसके बाद होगा. गुजरात टाइटंस, पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस ने प्लेऑफ के लिए जगह पक्की कर ली है लेकिन टॉप 2 में कौन सी टीमें होंगी इसका फैसला नहीं हो पाया है. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपने आखिरी लीग मैच में हार के बाद टेबल टॉपर्स गुजरात का पहले स्थान से हटना तय हो गया है. अब वे केवल दूसरे स्थान की उम्मीद कर सकते हैं लेकिन यह उनके हाथ में नहीं है क्योंकि उन्हें बाकी टीमों के नतीजे पर निर्भर रहना होगा.
इस वक्त प्वाइंट्स टेबल पर नजर डालें तो गुजरात की टीम पहले और पंजाब किंग्स दूसरे नंबर पर है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू तीसरे जबकि मुंबई की टीम चौथे स्थान पर है. गुजरात और पंजाब की टीम को पिछले मुकाबले में मिली हार ने टॉप 2 के समीकरण के बदल दिया है. पूरे टूर्नामेंट में दबदबा बनाकर रखने वाली गुजरात पिछले दो मैच हार चुकी है. इसका मतलब है कि बाकी तीन टीमें – पीबीकेएस, आरसीबी और एमआई सभी टेबल टॉप करने की दौड़ में हैं.
पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई की वापसी शानदार रही है. टीम को अपने सीजन की शुरुआत पांच मैचों में चार हार के साथ की थी. हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम ने इसके बाद से सिर्फ एक मैच हारा है और प्लेऑफ में पहुंच गई है. 13 मैचों में 16 अंकों के साथ वे अगला मैच पीबीकेएस के खिलाफ खेलेंगे और विजेता यकीनन टॉप दो में जगह बना लेगा.
मुंबई कैसे टेबल टॉप कर सकती है
मुंबई इंडियंस का नेट रन-रेट (एनआरआर) 1.292 है, जो इस सीजन की सभी 10 टीमों में सबसे अच्छा है. वे अब सोमवार को जयपुर में पीबीकेएस का सामना करेंगे. गुजरात टाइटंस के अपने आखिरी दो मैच हारने के कारण वे स्टैंडिंग में टॉप पर नहीं रह सकते. मुंबई और पंजाब के बीच होने वाले मैच को जीतने वाली टीम शुभमन गिल की जीटी को पहले स्थान से हटाकर उसकी जगह लेगी.
हारने वाली टीम टॉप दो की दौड़ से बाहर होगी
मुंबई के पास इस वक्त 16 अंक है और पंजाब को हराने में कामयाब रहे तो 18 अंकों तक पहुंच जाएंगे. गुजरात (0.254) से बेहतर नेट रन रेट होने की वजह से टॉप पर कब्जा कर लेंगे. हालांकि इसके बाद टीम को उम्मीद होगी कि आरसीबी अपने अंतिम लीग मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स से हार जाए. आरसीबी के पास 17 अंक है और वो आखिरी मैच जीतकर 19 अंक लेकर टॉप पोजिशन हासिल कर सकती है.
मुंबई की हार उसे चौथे स्थान पर रखेगी
आईपीएल लीग स्टेज के अंत में पहले टॉप दो में रहने वाली टीमें पहले क्वालीफायर में आमने-सामने होती हैं. इस मैच में जीत हासिल करने वाली टीम सीधे फाइनल में जगह बनाएगी. हारने वाले को एलिमिनेटर जीतने वाली टीम का सामना दूसरे क्वालीफायर में करना होगा. खिताबी मुकाबले में जगह बनाने का दूसरा मौका मिलता है. तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमें एलिमिनेटर में आमने-सामने होती हैं.
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें