6.6 C
Munich
Wednesday, April 2, 2025

KKRvRCB Prediction: सही दांव बनाएगा मालामाल! सुनील नरेन को कप्तान और कोहली को बना सकते हैं उप कप्तान

Must read


Last Updated:

KKR vs RCB Dream11 Prediction: आईपीएल का 18वां सीजन कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के मुकाबले के साथ ही शनिवार को शुरू हो जाएगा.

आरसीबी और केकेआर के मैच में सबसे ज्यादा निगाहें विराट कोहली बनाम सुनील नरेन मुकाबले पर रहेंगी.

हाइलाइट्स

  • आईपीएल 2025 का आगाज केकेआर बनाम आरसीबी मैच से होगा.
  • इस मैच में कोहली बनाम सुनील नरेन मुकाबले पर खास नजर रहेगी.
  • फैंटेसी लीग में सुनील नरेन और कोहली ज्यादातर फैंस की पसंद हो सकते हैं.

 KKR vs RCB Dream11 Prediction: कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के मुकाबले के साथ ही आज शनिवार को आईपीएल का 18वां सीजन शुरू हो जाएगा. इंडियन प्रीमियर लीग को क्रिकेटफैंस भारत का सबसे बड़ा खेल महोत्सव भी कहते हैं. करोड़ों क्रिकेट प्रेमी ना सिर्फ मैच देखते हैं, बल्कि फैंटेसी लीग में अपनी टीम भी बनाते हैं. डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर और आरसीबी के मुकाबले के लिए परफेक्ट फैंटेसी टीम क्या हो सकती है. अगर आप भी इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है.

केकेआर और आरसीबी का मुकाबला कोलकाता के ईडेन गार्डंस स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही टीम इस सीजन में नए कप्तान के साथ उतर रही हैं. कोलकाता नाइटराइडर्स की कमान अनुभवी अजिंक्य रहाणे के पास है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने युवा रजत पाटीदार को कप्तान बनाया है. आईपीएल इतिहास की बात करें तो आरसीबी के खिलाफ केकेआर का पलड़ा भारी रहा है. लेकिन कहते हैं ना हर दिन नया होता है. क्रिकेट में यह बात बखूबी लागू होती है और रिकॉर्ड ज्यादा मायने नहीं रखते. ड्रीम इलेवन जैसी फैंटेसी लीग खेलते वक्त क्रिकेट फैंस को यह बात हमेशा याद रखनी चाहिए.

KKR vs RCB IPL 2025 Live: 16 साल में पहली बार होगा आईपीएल का ऐसा आगाज, विराट की आरसीबी और केकेआर…

कोलकाता का मैदान बल्लेबाजों को खूब पसंद आता है. यहां छह बार 200 या अधिक का स्कोर बन चुका है. पिछले साल तो यहां 262 रन भी चेज हो गए थे. लेकिन आज 22 मार्च के मुकाबले में फैंटेसी प्लेइंग इलेवन चुनते वक्त मैदान से ज्यादा मौसम का ख्याल रखना होगा. कोलकाता में बारिश का अनुमान है. ऐसे में संभव है कि मैच बारिश से प्रभावित हो और ओवर भी कम कर दिए जाएं.

ड्रीम इलेवन का कप्तान किसे चुनें?
फैंटेसी लीग के लिए ड्रीम इलेवन चुनते वक्त सबसे ज्यादा माथापच्ची कप्तान और उप कप्तान को चुनने में होती है. ध्यान रखें कि कप्तान का प्रदर्शन हमेश दोगुने पॉइंट देकर जाता है. इसलिए कप्तान ध्यान से चुनें. ऐसा ही ध्यान उप कप्तान चुनते वक्त रखें. हालांकि, किसी खिलाड़ी या कप्तान को चुनना हमेशा निजी भरोसे का मामला होता है क्योंकि क्रिकेट में कोई भी नहीं जानता कि कोई खिलाड़ी कब रन बनाएगा या विकेट लेगा.

आरसीबी और केकेआर मैच की ड्रीम इलेवन (KKR vs RCB Dream 11 Team): क्विंटन डीकॉक, फिल सॉल्ट (2 विकेटकीपर), विराट कोहली, रिंकू सिंह, रजत पाटीदार (3 बैटर), सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, क्रुणाल पंड्या, लियाम लिविंगस्टन (4 ऑलराउंडर), वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार (2 बॉलर.). कप्तान- सुनील नरेन. उप-कप्तान- फिल सॉल्ट.

homecricket

सही दांव बनाएगा मालामाल! नरेन को कप्तान और कोहली को बना सकते हैं उप कप्तान



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article