नई दिल्ली. आईपीएल 2025 (IPL 2025 Auction) के ऑक्शन के पहले दिन 24 नवंबर को इवेंट शुरू होने के घंटे भर के अंदर ही 110 करोड़ रुपए खर्च हुए. सभी फ्रेंचाईजी ने अपने मनपसंदीदा खिलाड़ियों पर जमकर बोली लगाई. ऋषभ पंत अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. जिन्हें लखनऊ सुपरजायंट्स ने 27 करोड़ रुपए देकर अपनी टीम में शामिल किया.
बोली शुरू हुई अर्शदीप सिंह से. अर्शदीप पर जमकर बोली लगी. अर्शदीप सिंह को लेकर सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच रेस देखने को मिली. लेकिन अंत में अर्शदीप की घर वापसी हुई और पंजाब ने उन्हें 18 करोड़ रुपए देकर टीम में शामिल किया. दूसरी बोली साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा पर लगी. गुजरात टाइटंस ने 10.75 करोड़ की बोली लगाकर अपने साथ जोड़ा.
तीसरी बोली कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर पर लगी. जिनको लेकर दिल्ली और पंजाब के बीच होड़ देखने को मिली. मेगा ऑक्शन में श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स की टीम ने 26 करोड़ 75 लाख रुपये लेकर अपनी टीम में जोड़ा. चौथे खिलाड़ी जोस बटलर थे जिन्हें गुजरात ने 15.75 करोड़ देकर अपनी टीम में शामिल किया. पाचवें खिलाड़ी के रूप में मिचेल स्टार्क थे. जिन्हेंआखिर में 11.75 करोड़ में दिल्ली ने अपनी टीम में शामिल किया.
पंत रहे सबसे महंगे
पहले 1 घंटे के अंदर कुल 6 खिलाड़ियों पर बोली लगी. इनमें से छठवें खिलाड़ी पंत थे. जो कि सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत रहे. पंत पर एलएसजी ने 27 करोड़ रुपए की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया. एक समय ऐसा लग रहा था कि वह 21-22 करोड़ के आस पास ही रह जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. लखनऊ ने लास्ट टाइम पर आकर अपना पासा फेंका.
FIRST PUBLISHED : November 24, 2024, 17:08 IST