नई दिल्ली. आईपीएल 2025 का ऑक्शन जारी है. कई प्लेयर्स पर बड़ी बोली लग रही है. पहले दिन के सेशन में ऋषभ पंत सबसे महंगे खिलाड़ी बने. उन्हें 27 करोड़ में लखनऊ ने खरीदा. ऑक्शन के बीच पंजाब किंग्स की तस्वीर भी साफ होने लगी है. शिखर धवन को रिलीज करने के बाद उन्होंंने अपनी टीम के लिए नया कप्तान भी ढूंढ लिया है. साथ ही टीम के पुराने पेसर को भी टीम के साथ जोड़ा है.
पंजाब किंग्स ने सेट 3 तक कुल खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया. पहली बोली अर्शदीप सिंह पर लगी थी जिन्हें उन्होंने 18 करोड़ रुपये देकर टीम में शामिल किया. इसके बाद श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा. जो उनके अगले कप्तान भी हो सकते हैं. अय्यर की कप्तानी में ही केकेआर ने पिछली बार आईपीएल 2024 का खिताब जीता था. युजवेंद्र चहल पहली बार पंजाब किंग्स में शामिल हुए हैं. 18 करोड़ रुपए में वह पंजाब में शामिल हुए.
IPL 2025 Auction: घंटे भर में खर्च हुए 110 करोड़, 6 खिलाड़ियों पर जमकर लगी बोली, पंत रहे सबसे महंगे
ग्लेन मैक्सवेल और स्टोइनिस भी जुड़े
पंजाब किंग्स ने धाकड़ ऑलराउंडर्स ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस को भी टीम के साथ जोड़ा है. मैक्सवेल पहले भी पंजाब के लिए खेल चुके हैं. फ्रेंचाईजी ने उनपर 4.20 करोड़ रुपए तक की बोली लगाई और टीम में शामिल किया. वहीं, मार्कस स्टोइनिस को पंजाब ने 11 करोड़ रुपए देकर टीम में शामिल किया. पंजाब की टीम की तस्वीर लगभग साफ होती दिखाई दे रही है.
पंजाब द्वारा ऑक्शन में खरीदे गए खिलाड़ी: युजवेंद्र चहल, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, अर्शदीप सिंह, श्रेयस अय्यर, ग्लेन मैक्सवेल
पंजाब द्वारा रिटेन किए खिलाड़ी- शशांक सिंह (5.5 करोड़), प्रभसिमरन सिंह (4 करोड़)
Tags: Arshdeep Singh, Punjab Kings, Shreyas iyer, Yuzvendra Chahal
FIRST PUBLISHED : November 24, 2024, 20:02 IST