Road to WTC Final. एडिलेड टेस्ट हारते ही भारत डब्ल्यूटीसी फाइनल की रेस में पहले से तीसरे नंबर पर खिसक गया. इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया 61.11 परसेंट पॉइंट के साथ पहले नंबर पर थी. हारने के बाद उसके 57.29 परसेंट पॉइंट ही बचे हैं. क्या भारत दोबारा डब्ल्यूटीसी पॉइंट टेबल में पहले नंबर पर पहुंच सकता है. टॉप-2 में रहने के लिए भारत को क्या करना होगा. आइए ऐसे ही सवालों के जवाब ढूंढ़ते हैं.
भारतीय टीम पिछले दोनों डब्ल्यूटीसी फाइनल खेली है, लेकिन इस बार ऑस्ट्रेलिया राह में रोड़ा अटका रहा है. डब्ल्यूटीसी फाइनल, पॉइंट टेबल में टॉप-2 रहने वाली टीमों के बीच खेला जाता है. डब्ल्यूटीसी साइकल 2023-25 में अब भारत के अब 3 टेस्ट मैच बाकी हैं. भारत अगर ये तीनों मैच जीत ले तो उसका फाइनल खेलना पक्का है. तीनों मैच जीतने पर भारत के 64.04 पॉइंट (परसेंट) हो जाएंगे. भारत के अलावा दो टीमें दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया यहां तक पहुंच सकती हैं. यदि भारत यहां तक पहुंचता है तो ऑस्ट्रेलिया रेस से अपने आप बाहर हो जाएगा.
ऑस्ट्रेलिया दौरे की खोज, जो इतिहास में सिर्फ 3 बार हुआ, वह 21 साल के युवा ने कर दिखाया, धोनी के क्लब में शामिल
अपने दम पर फाइनल खेलना है तो…
भारत को अगर अपने दम पर डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलना है तो उसे ऑस्ट्रेलिया को अगले तीनों मैच में हराना होगा. भारत अगर 4-1 से सीरीज जीतता है तो उसके 64.04 पॉइंट (परसेंट) रहेंगे. अगर भारत 3-2 से सीरीज जीता तो उसके 58.77 पॉइंट (परसेंट) रहेंगे. इतने अंक के साथ फाइनल खेलने की गारंटी नहीं है. अगर ऑस्ट्रेलिया अपनी आखिरी सीरीज में श्रीलंका को 2-0 से हरा दे तो वह भारत से आगे निकल जाएगा. लेकिन अगर श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया को हरा दे तो भारत का काम आसान हो जाएगा. कुल मिलाकर 3-2 की जीत के बाद भारत को दूसरी टीमों के समीकरण पर निर्भर रहना होगा. अगर भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज 2-2 से बराबर रही तो भी रोहित ब्रिगेड को दूसरी टीमों पर निर्भर रहना होगा. सीरीज 2-2 से बराबर रहने पर भारत के 55.26 अंक रहेंगे.
ब्रिस्बेन टेस्ट जीतने के बाद क्या होगा
भारत के ब्रिस्बेन टेस्ट जीतने के बाद क्या होगा, इसका जवाब काफी हद तक दक्षिण अफ्रीका के अगले दो मुकाबलों पर निर्भर करेगा. दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का नतीजा आज सोमवार को आएगा. अगर दक्षिण अफ्रीका की टीम श्रीलंका को हराती है तो उसके 63.33 पॉइंट हो जाएंगे. ऐसे में भारत ब्रिस्बेन टेस्ट जीतकर तभी पॉंइंट टेबल में नंबर-1 हो सकता है जब पाकिस्तान की टीम दक्षिण अफ्रीका को हराए. वही अगर-मगर का समीकरण… हां, अगर श्रीलंका की टीम दक्षिण अफ्रीका को हरा दे तो भारत का काम आसान हो जाएगा. अफ्रीकी टीम के हारते ही भारत टॉप-2 में पहुंच जाएगा. इसके बाद अगर वह ब्रिस्बेन टेस्ट जीत लेता है तो पहले नंबर पर भी पहुंच सकता है.
डब्ल्यूटीसी पॉइंट टेबल (टॉप-5 टीमें) | ||
रैंकिंग | टीम | परसेंट पॉइंट |
1. | ऑस्ट्रेलिया | 60.71 |
2. | दक्षिण अफ्रीका | 59.26 |
3. | भारत | 57.29 |
4. | श्रीलंका | 50.00 |
5. | इंग्लैंड | 45.24 |
ऑस्ट्रेलिया-श्रीलंका सीरीज कितनी अहम
भारत के बाद ऑस्ट्रेलिया की श्रीलंका से होने वाली सीरीज भी अहम है. अगर ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत से 2-3 से हार भी जाए तब भी उसके पास फाइनल पहुंचने का विकल्प रहेगा. इसके लिए उसे श्रीलंका को 2-0 से हराना पड़ेगा. अगर ऑस्ट्रेलिया 2-0 से जीता तो उसके 60.53 पॉइंट हो जाएंगे. लेकिन अगर श्रीलंका दो में से एक भी टेस्ट जीत ले तो ऑस्ट्रेलिया रेस से बाहर हो जाएगा, जिसका फायदा भारत को मिलेगा.
Tags: India vs Australia, South africa, Team india, WTC Final
FIRST PUBLISHED : December 9, 2024, 07:55 IST