14.3 C
Munich
Monday, May 20, 2024

भारतीय रेल ने अब तक 3543 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई

Must read

नई दिल्ली न्यूज़ : भारतीय रेल 27 मई तक 3543 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर चुकी है। इस दौरान 26 दिनों में 48 लाख यात्रियों को उनके गृह राज्यों तक पहुंचाया जा चुका है। रेलवे ने बताया है कि इस दौरान यात्रियों के बीच 78 लाख भोजन के पैकेट और 1.10 करोड़ पानी की बोतलें बांटी गई हैं। 26 मई को 255 श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई गई।

रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि 3543 ट्रेनों में से अधिकतर ट्रेनों को पांच राज्यों से चलाया गया। इनमें गुजरात से 946, महाराष्ट्र से 677, पंजाब से 377, यूपी से 243 और बिहार से 215 ट्रेनों को चलाया गया। इधर जिन पांच राज्यों में ट्रेनें सबसे ज्यादा पहुंचीं, उनमें उत्तर प्रदेश में 1392, बिहार में 1123, झारखंड में 156, मध्यप्रदेश में 119 और ओड़िशा में 123 ट्रेनें शामिल हैं। गौरतलब है कि श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के परिचालन के अलावा रेलवे प्रतिदिन दिल्ली से देश के विभिन्न राज्यों के लिए 12 जून से लगातार 15 जोड़े स्पेशल ट्रेन भी चला रही है, जबकि 1 जून से रेलवे 200 अतिरिक्त एसी और नॉन एसी ट्रेनें चलाने जा रहा है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article