5.6 C
Munich
Sunday, December 22, 2024

पति क्रिकेटर तो पत्नी भी भारत की स्टार खिलाड़ी, खूबसूरत है ये जोड़ी, प्यार में टूट चुका है दिल

Must read


नई दिल्ली. भारत के स्टार क्रिकेटर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने भारत की स्क्वॉश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल (Deepika Pallikal) से शादी की है. दीपिका और दिनेश की जोड़ी काफी खूबसूरत है. दिनेश कार्तिक की यह दूसरी पत्नी है. इससे पहले उनका तलाक हो चुका था. प्यार में एक बार उनका दिल टूट चुका है. उनके साथ भारत के पूर्व क्रिकेटर मुरली विजय ने धोखा किया था.

दीपिका पल्लीकल और दिनेश कार्तिक पहली बार 2012 में मिले थे. दीपिका ने एक बार कहा था कि दिनेश उन्हें डिनर के लिए पूछा करते थे. लेकिन वह टाल देती थी. एक बार वह मुझसे मिलने के लिए इंग्लैंड आ गए थे. उन्होंने मेरे साथ स्क्वॉश भी खेला. धीरे धीरे मुझे लगने लगा था कि हमारे बीच कुछ हो सकता है. दिनेश कार्तिक ने फिर 18 अगस्त 2015 को दीपिका से शादी की.

दीपिका का करियर
दीपिका पल्लीकल ने एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स में कुल 10 मेडल जीते हैं, जिनमें 2 गोल्ड शामिल हैं. इसी तरह उन्होंने वर्ल्ड डबल्स चैंपियनशिप में 2 गोल्ड समेत 5 मेडल जीते हैं. उन्हें साल 2012 में अर्जुन अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है. दीपिका भारत की स्टार स्क्वॉश प्लेयर में से एक है.

दिनेश कार्तिक का टूटा था दिल
दिनेश कार्तिक ने 2007 में 21 साल की उम्र में अपनी बचपन की दोस्त निकिता वंजारा से शादी की. निकिता और दिनेश बचपन से ही एक-दूसरे को जानते थे. लेकिन कुछ साल बाद एक मैच खेलने के दौरान दिनेश कार्तिक को अपनी पत्नी निकिता और क्रिकेटर मुरली विजय के अफेयर के बारे में पता चला. इसके बाद दिनेश कार्तिक ने तलाक का फैसला किया.

FIRST PUBLISHED : October 1, 2024, 13:38 IST



Source link

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article